नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 7 स्थित श्री निकेतन सोसायटी में पर्यावरण को अच्छा बनाने के लिए सोसायटी की तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पालम विधानसभा से विधायक भावना गौड़ भी पहुंची और उन्होंने भी वृक्षारोपण कर, इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सोसायटी वालों का धन्यवाद किया.
सोसायटी वालों का किया धन्यवाद
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ-साथ सोसायटी के कई लोग शामिल हुए, जिन्होंने वृक्षारोपण किया. वही विधायक भावना गौड़ ने वृक्षारोपण करने के साथ साथ सोसायटी के आरडब्ल्यूए का भी धन्यवाद किया. जिन्होंने ना सिर्फ अपनी सोसायटी के लोगों के हित के बारे में सोचा, बल्कि आसपास की सोसायटियों के हित के बारे में भी सोचते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
सर्विस रोड का किया उद्घाटन
इसके अलावा विधायक भावना गौड़ द्वारा श्री निकेतन सोसायटी, यंग अहेरिया और राशि अपार्टमेंट के सामने दिल्ली सरकार द्वारा इंटरलॉक टाइल्स से बनाए गए सर्विस रोड का भी उद्घाटन किया. वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम और सर्विस लेन के उद्घाटन के बाद स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा भी विधायक भावना गौड़ का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने उनकी सुविधा के लिए इतने कार्य करवाएं.