नई दिल्ली : गुरु तेग बहादुर अस्पताल ( जीटीबी ) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दिलशाद गार्डन के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुभाष गिरी ने किया. इस अवसर पर करीब 100 से ज्यादा पेड़ लगाए गए. वृक्षारोपण कार्यक्रम अस्पताल परिसर स्थित खेल मैदान में किया गया था.
इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुभाष गिरी ने वहां उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर, पारा मेडिकल स्टाफ, UCMS के मेडिकल छात्रों, नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं, युवा चिकित्सकों, UCMS के कर्मचारियों को आह्वान किया कि वे इस अवसर पर अपने नाम से एक पौधा लगाएं. उसकी देखरेख करें, ताकि वह पेड़ बड़ा होकर पर्यावरण संतुलन में सहयोग दें. पूरा विश्व पर्यावरण बदलाव के दौर से गुजर रहा है. हमें आने वाले भविष्य के भविष्य की चिंता करते हुए हर वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पौधा लगानी चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व One Planet - One Climate के लिये काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें : World Environment Day : दिल्ली में सूख रही यमुना, बढ़ी पानी की किल्लत
डॉक्टर सुभाष गिरी ने प्लास्टिक से होने वाली जानलेवा बीमारियों के बारे में बताया. उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग किया बंद करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण से श्वांस की बीमारी, जल प्रदूषण से पेट की बीमारी लिवर की बीमारी, किडनी की बीमारी तथा तंत्रिका तंत्र (nervous system)की बीमारियां ज्यादा हो रही हैं. कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण को नदियों में डालने से अनेकों बीमारियां हो रही है. मानसून के आते ही पूरे गुरु तेग बहादुर अस्पताल परिसर में करीब पांच हजार से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि परिसर हरा भरा दिखे.