नई दिल्ली: पेट्रोल और डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.88 रुपये पर पहुंच गई है और डीजल प्रति लीटर 80.27 रुपये में मिल रहा है. इसी से परेशान होकर ट्रांसपोर्टर क़ीमतों को घटाने के साथ, प्रति किलोमीटर न्यूनतम राशि फिक्स करने की भी मांग कर रहे हैं.
दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर के मुताबिक़ ईंधन के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि किराये में कुछ इज़ाफ़ा नहीं हो रहा है. ट्रांसपोर्टरों को इससे नुक़सान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ते दामों पर 1 कैप लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: लगातार दसवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, डालें एक नजर
कपूर ने कहा कि मौजूदा समय में ट्रांसपोर्टरों के लिए माल लाना ले जाना मुश्किल भरा इसलिए भी है, क्योंकि उन्हें तो कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है. डीज़ल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन किराया पर इसका कोई असर नहीं है. नौबत यहां तक आ गयी है कि अब ट्रांसपोर्टर अपना काम धाम बंद करने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रति किलोमीटर एक न्यूनतम राशि फिक्स कर देनी चाहिए. इसके साथ ही राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों को अपने टैक्स घटानी चाहिए.
गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 10 वां दिन पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है. पेट्रोल डीजल के दाम देश के कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसी का विरोध ट्रांसपोर्टर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पढ़ें खबर