नई दिल्ली : दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका के लोगों के लिए समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कहीं सड़कें टूट चुकी हैं, तो कहीं फुटपाथ में गड्ढा बन गया है. कहीं लोग बिजली-पानी की समस्या से त्रस्त हैं तो कहीं पानी के लिए त्राहिमाम मचा है. इतनी सारी सरकारी समस्याएं होने के बाद एक और सरकारी लापरवाही इनकी परेशानी बढ़ा रही है.
यहां आए दिन ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़ा रहता है. जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है. लोग इस भीषण गर्मी में घंटों जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन सिस्टम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
उत्तम नगर-नजफगढ़ रोड का ट्रैफिक सिग्नल अक्सर खराब रहने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार गाड़ियों की लंबी लाइन यहां लग जाती है. लोगों ने बताया कि ये सड़क नजफगढ-राब्ता, ढांसा, बहादुरगढ़ और बाबा हरिदास नगर सहित कई गांवों को जोड़ती है. इतनी व्यस्त सड़क होने के बावजूद व्यवस्था के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है.
![पॉश उपनगरी द्वारका में ट्रैफिक सिग्नल खराब, आए दिन घंटों जाम में जूझते हैं लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-dwarkatrafficlightproblem-dl10005_31052022125847_3105f_1653982127_1006.jpg)
लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत की गई और इसे ठीक भी किया गया, लेकिन सही तरीके से इसे ठीक नहीं किए जाने के कारण 2-4 दिन के बाद फिर ये खराब हो जाता है. उसके बाद फिर से लोगों को इस भीषण गर्मी में जाम में फंसकर यहां से निकलने के लिए घंटों जूझना पड़ता है.
![पॉश उपनगरी द्वारका में ट्रैफिक सिग्नल खराब, आए दिन घंटों जाम में जूझते हैं लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-dwarkatrafficlightproblem-dl10005_31052022125847_3105f_1653982127_128.jpg)