नई दिल्ली: दिल्ली में दोपहिया वाहन चालकों के साथ उनके पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जिसका पालन न करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. लेकिन लोगों का चालन काटने वाले ट्रैफिक पुलिस ही नियमों का उल्लंघन करें तो क्या कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें खुद ट्रैफिक पुलिस ने खुद ही हेलमेट पहनने के नियम का उल्लंघन कर (Traffic police violated traffic rules delhi) दिया. साथ ही जब उनसे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने अपनी गलती भी नहीं मानी.
दरअसल हरी नगर डिपो चौक पर बने ट्रैफिक बूथ में तैनात ट्रैफिक एएसआई जय लाल बिना हेलमेट पहने बाइक से जा रहे थे. इस दौरान बाइक चालक ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. कुछ दूर जाने के बाद वे ट्रैफिक बूथ के पास उतरते हैं और जैसे ही उन्हें पता चला कि उनका बिना हेलमेट पहने हुए वीडियो मोबाइल में कैद हो चुका है, वे बूथ के बाहर खड़ी अपनी बाइक से हेलमेट को उठाते हैं और कहने लगते हैं कि उन्होंने हेलमेट लगाया हुआ था. इसपर जब उनसे वीडियो को अधिकारियों तक पहुंचाने की गई तो उन्होंने साफ कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें-नोएडा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 76 जगहों पर कैमरे कर रहे E चालान
ट्रैफिक पुलिस का ऐसा रवैया लोगों को यह सोचने पर मजबूर करता है कि अगर नियमों का पालन कराने वाले ही नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता का क्या होगा. अब देखना यह है कि आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद उनकी ओर से इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है.
यह भी पढ़ें-...जब ओडिशा के शिक्षा मंत्री और एक विधायक ने किया ट्रैफिक नियम का उल्लंघन