ETV Bharat / city

ऑड ईवन खत्म होने पर दिल्ली के व्यापारियों ने एक दूसरे को बांटी मिठाई - Delhi Weekend Curfew

दिल्ली में लंबे समय से लागू ऑड ईवन और साप्ताहिक बंदी के खत्म किए जाने के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है. इस मौके पर व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है.

खुशी मनाते व्यापारी
खुशी मनाते व्यापारी
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से राहत मिलने के बाद दिल्ली के व्यापारियों में खुशी की लहर है. सिनेमा घर के मालिक भी प्रसन्न हैं. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के व्यापारी परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में लगातार ऑड एंड ईवन औऱ वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने की मांग की जा रही थी.

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गांधी मार्केट के अध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा, उपाध्यक्ष कमल कुमार, सदर निष्काम वेलफेयर एसोसिएशन हरजीत सिंह छाबड़ा, व्यापारी नेता दीपक मित्तल, गोपाल ग्रोवर सहित अनेक व्यापारी नेताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. दिल्ली के उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

मिठाई बांटते व्यापारी.

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा ऑड ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से दिल्ली का लगभग 40 लाख व्यापारी बड़ी दिक्कत का सामना कर रहा था. दिल्ली का व्यापार लगातार खत्म होता जा रहा था, जिससे व्यापारियों को अपना खर्चा तक निकालना बड़ा मुश्किल हो गया था. इस निर्णय से राहत मिलेगी. इस अवसर पर राकेश यादव और सतपाल सिंह मंगा ने कहा सरकार ने यह फैसला व्यापारियों के हित में लिया है, जिसके हम आभारी हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के व्यापारी क्याें कह रहे हैं कि सरकार ने उन लाेगाें काे वेंटिलेटर पर डाल दिया

लगातार व्यापारी परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में यह मांग कर रहे थे कि व्यापारियों को ऑड ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से छूट मिले. इसके लिए उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री लगातार निवेदन कर रहे थे. इस अवसर पर निष्काम सेवा समिति सदर निष्काम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह छाबड़ा ने परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव, सतपाल सिंह, मंगा कमल कुमार, दीपक मित्तल, हाजी समीर, गोपाल ग्रोवर का जोरदार स्वागत किया.

हरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि परमजीत सिंह पम्मा की मेहनत रंग लाई है. वह हमेशा देश व व्यापारियों के हित की आवाज उठाते रहते हैं, इसलिए आज उनका स्वागत कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के व्यापारी परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में लगातार ओड एंड इवन वीकेंड कर्फ्यू कर्फ्यू खत्म करने की मांग कर रहे थे।

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी में ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से राहत मिलने के बाद दिल्ली के व्यापारियों में खुशी की लहर है. सिनेमा घर के मालिक भी प्रसन्न हैं. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के व्यापारी परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में लगातार ऑड एंड ईवन औऱ वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने की मांग की जा रही थी.

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गांधी मार्केट के अध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा, उपाध्यक्ष कमल कुमार, सदर निष्काम वेलफेयर एसोसिएशन हरजीत सिंह छाबड़ा, व्यापारी नेता दीपक मित्तल, गोपाल ग्रोवर सहित अनेक व्यापारी नेताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. दिल्ली के उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

मिठाई बांटते व्यापारी.

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा ऑड ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से दिल्ली का लगभग 40 लाख व्यापारी बड़ी दिक्कत का सामना कर रहा था. दिल्ली का व्यापार लगातार खत्म होता जा रहा था, जिससे व्यापारियों को अपना खर्चा तक निकालना बड़ा मुश्किल हो गया था. इस निर्णय से राहत मिलेगी. इस अवसर पर राकेश यादव और सतपाल सिंह मंगा ने कहा सरकार ने यह फैसला व्यापारियों के हित में लिया है, जिसके हम आभारी हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के व्यापारी क्याें कह रहे हैं कि सरकार ने उन लाेगाें काे वेंटिलेटर पर डाल दिया

लगातार व्यापारी परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में यह मांग कर रहे थे कि व्यापारियों को ऑड ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से छूट मिले. इसके लिए उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री लगातार निवेदन कर रहे थे. इस अवसर पर निष्काम सेवा समिति सदर निष्काम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह छाबड़ा ने परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव, सतपाल सिंह, मंगा कमल कुमार, दीपक मित्तल, हाजी समीर, गोपाल ग्रोवर का जोरदार स्वागत किया.

हरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि परमजीत सिंह पम्मा की मेहनत रंग लाई है. वह हमेशा देश व व्यापारियों के हित की आवाज उठाते रहते हैं, इसलिए आज उनका स्वागत कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के व्यापारी परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में लगातार ओड एंड इवन वीकेंड कर्फ्यू कर्फ्यू खत्म करने की मांग कर रहे थे।

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.