ETV Bharat / city

हौज खास में नॉर्थ ईस्ट गर्ल्स से छेड़छाड़, पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी ख़बरें @9 PM

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, किसानों की कब होगी दिल्ली में एंट्री, किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

top ten news of delhi
दिल्ली की 10 बड़ी ख़बरें
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 8:56 PM IST

  • गुरुवार को दिल्ली में प्रवेश करेंगे 200 किसान

संसद भवन का घेराव करने की ज़िद पर अड़े किसान आखिरकार कल दिल्ली में प्रवेश करेंगे. हालांकि इन्हें संसद तक पहुंचने की इजाज़त नहीं होगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुल 200 किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाज़त दी गई है.

  • UP-कर्नाटक से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान

किसानों का गुरुवार को संसद के पास प्रदर्शन होने वाला है. इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर स्थित आंदोलन स्थल पर किसानों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर कर्नाटक और यूपी के अलग-अलग जिलों से भारी संख्या में किसान पहुंचे. इस दौरान कर्नाटक किसान शहीद स्मृति दिवस भी मनाया गया.

  • नॉर्थ ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़

राजधानी दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़के इन लड़कियों से उनके रेट पूछ रहे हैं. मामले में दिल्ली महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है.

  • ऑक्सीजन बिना मर गए लोग, सरकार क्यों कर रही इनकार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया कि राज्यों ने केंद्र को उन मौतों का आंकड़ा नहीं भेजा है, जो ऑक्सीजन की कमी से हुई थी. यानी कागजों में ऑक्सीजन के अभाव में कोई मौत नहीं हुई है. सच यह है कि अप्रैल और मई में ऑक्सीजन के लिए मची त्राहि-त्राहि सबने सुनी है.

  • बनाने दें कमेटी, कराएंगे जांच: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सिसोदिया ने कहा कि कल संसद में केंद्र सरकार ने सफेद झूठ बोला कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. सिसोदिया ने कहा कि हमने इस मामले में जांच के लिए जो कमेटी बनाई थी, उसपर रोक लगाकर ही केंद्र ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.

  • कोरोना के 62 नए मामले आए सामने

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 62 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर अभी 0.09 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 566 हो गई है. यह इस पूरे साल में सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या है.

  • दिल्ली सरकार का प्लान आया सामने

बीते कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव दिखा. इस दौरान अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत भी हो गई. दिल्ली के लिए यह नई बात नहीं है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सरकार ऐसी घटनाओं के बाद ही प्लान लेकर सामने आती है.

  • कर्णम मल्लेश्वरी के साथ 25 लाख की धोखाधड़ी

भारत के लिए वेट लिफ्टिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी (Weight lifter) और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

  • सलाम न करने पर दबंगों ने युवक को पीटा

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

  • H5N1 से जानें बचाव के क्या हैं उपाय

दिल्ली AIIMS के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू से संक्रमित एक 11 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 2 जुलाई को जब बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था तो बच्चा ल्यूकेमिया और निमोनिया से जूझ रहा था. भर्ती होने के समय बच्चे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव पाया गया था.

  • गुरुवार को दिल्ली में प्रवेश करेंगे 200 किसान

संसद भवन का घेराव करने की ज़िद पर अड़े किसान आखिरकार कल दिल्ली में प्रवेश करेंगे. हालांकि इन्हें संसद तक पहुंचने की इजाज़त नहीं होगी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुल 200 किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाज़त दी गई है.

  • UP-कर्नाटक से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान

किसानों का गुरुवार को संसद के पास प्रदर्शन होने वाला है. इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर स्थित आंदोलन स्थल पर किसानों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर कर्नाटक और यूपी के अलग-अलग जिलों से भारी संख्या में किसान पहुंचे. इस दौरान कर्नाटक किसान शहीद स्मृति दिवस भी मनाया गया.

  • नॉर्थ ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़

राजधानी दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़के इन लड़कियों से उनके रेट पूछ रहे हैं. मामले में दिल्ली महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है.

  • ऑक्सीजन बिना मर गए लोग, सरकार क्यों कर रही इनकार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बताया कि राज्यों ने केंद्र को उन मौतों का आंकड़ा नहीं भेजा है, जो ऑक्सीजन की कमी से हुई थी. यानी कागजों में ऑक्सीजन के अभाव में कोई मौत नहीं हुई है. सच यह है कि अप्रैल और मई में ऑक्सीजन के लिए मची त्राहि-त्राहि सबने सुनी है.

  • बनाने दें कमेटी, कराएंगे जांच: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सिसोदिया ने कहा कि कल संसद में केंद्र सरकार ने सफेद झूठ बोला कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. सिसोदिया ने कहा कि हमने इस मामले में जांच के लिए जो कमेटी बनाई थी, उसपर रोक लगाकर ही केंद्र ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.

  • कोरोना के 62 नए मामले आए सामने

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 62 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है, जबकि कोरोना संक्रमण दर अभी 0.09 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 566 हो गई है. यह इस पूरे साल में सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या है.

  • दिल्ली सरकार का प्लान आया सामने

बीते कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव दिखा. इस दौरान अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत भी हो गई. दिल्ली के लिए यह नई बात नहीं है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सरकार ऐसी घटनाओं के बाद ही प्लान लेकर सामने आती है.

  • कर्णम मल्लेश्वरी के साथ 25 लाख की धोखाधड़ी

भारत के लिए वेट लिफ्टिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी (Weight lifter) और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

  • सलाम न करने पर दबंगों ने युवक को पीटा

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

  • H5N1 से जानें बचाव के क्या हैं उपाय

दिल्ली AIIMS के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू से संक्रमित एक 11 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 2 जुलाई को जब बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था तो बच्चा ल्यूकेमिया और निमोनिया से जूझ रहा था. भर्ती होने के समय बच्चे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव पाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.