ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली सरकार ने क्या लिये फैसले, किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

top ten news of delhi
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:05 PM IST

  • 'दिल्ली के अस्पतालों में कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केन्द्र से ऑक्सीजन की गुहार लगाई है, उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट है. मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराए. कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं.

  • 'दिल्ली छोड़कर न जाएं प्रवासी मजदूर'

लॉकडाउन की घोषणा होते ही प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों की ओर को जाना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर अनिल बैजल ने प्रवासी मजदूरों से दिल्ली को छोड़कर न जाने की अपील की है और दिल्ली सरकार से उनकी हर जरूरतों का ख्याल रखने के और सहायता का आश्वासन दिया.

  • UGC नेट की परीक्षा टली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) के द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिलहाल टाल दी गई है. बता दें कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 मई से 17 मई तक आयोजित होनी थी.

  • CM केजरीवाल की पत्नी कोरोना संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना तेज गति से बढ़ता जा रहा है और संक्रमण अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. सीएम की पत्नी की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

  • 'क्षमता भर टेस्ट कर रहे लैब'

बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली में ऐसी शिकायतें आ रहीं हैं कि आम लोगों को टेस्टिंग में समस्या आ रही हैं. कई लैब सैम्पल लेने से मना कर रहे हैं. इसे लेकर सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि लैब्स को क्षमताभर टेस्ट करने का आदेश दिया गया है.

  • प्लाज्मा जमा होने पर भी जरुरतमंदों को नहीं मिल रहा इलाज

अस्पतालों में कोरोना मरीज मर रहे हैं, लेकिन जान बचाने के लिए प्लाज्मा नहीं मिल पा रहा है. देश के पहले प्लाज्मा बैंक आईएलबीएस अस्पताल में 2,000 यूनिट प्लाज्मा रखा है, लेकिन प्लाज्मा के बदले डोनर मांगा जा रहा है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के 7 जज और 37 कर्मचारियों के संक्रमित होने की ख़बर सामने आई है. 7 जजों में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामलों की सुनवाई करने वाले एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत भी शामिल हैं.

  • दिल्ली पुलिस का नया अंदाज

लॉकडाउन को लेकर दिल्ली पुलिस सख्ती के साथ पालन करवाती दिख रही है. कई लोगों का चालान भी किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच आम-लोगों की मानवता के आधार पर मदद करने वाले जज्बे को भी दिल्ली पुलिस ने बरकरार रखते हुए मिसाल पेश कर रही है.

  • लॉकडाउन में दिल्ली छोड़ निकल पड़े प्रवासी मजदूर

कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में भी एक बार फिर अपने घर जाने की जुगत में लगे हैं. हालांकि इस बार गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर पहुंच रहे मजदूरों को बसों से घर भेजा जा रहा है. देखिए रिपोर्ट.

  • 'दिल्ली के अस्पतालों में कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केन्द्र से ऑक्सीजन की गुहार लगाई है, उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट है. मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराए. कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं.

  • 'दिल्ली छोड़कर न जाएं प्रवासी मजदूर'

लॉकडाउन की घोषणा होते ही प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों की ओर को जाना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर अनिल बैजल ने प्रवासी मजदूरों से दिल्ली को छोड़कर न जाने की अपील की है और दिल्ली सरकार से उनकी हर जरूरतों का ख्याल रखने के और सहायता का आश्वासन दिया.

  • UGC नेट की परीक्षा टली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) के द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिलहाल टाल दी गई है. बता दें कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 मई से 17 मई तक आयोजित होनी थी.

  • CM केजरीवाल की पत्नी कोरोना संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना तेज गति से बढ़ता जा रहा है और संक्रमण अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. सीएम की पत्नी की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

  • 'क्षमता भर टेस्ट कर रहे लैब'

बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली में ऐसी शिकायतें आ रहीं हैं कि आम लोगों को टेस्टिंग में समस्या आ रही हैं. कई लैब सैम्पल लेने से मना कर रहे हैं. इसे लेकर सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि लैब्स को क्षमताभर टेस्ट करने का आदेश दिया गया है.

  • प्लाज्मा जमा होने पर भी जरुरतमंदों को नहीं मिल रहा इलाज

अस्पतालों में कोरोना मरीज मर रहे हैं, लेकिन जान बचाने के लिए प्लाज्मा नहीं मिल पा रहा है. देश के पहले प्लाज्मा बैंक आईएलबीएस अस्पताल में 2,000 यूनिट प्लाज्मा रखा है, लेकिन प्लाज्मा के बदले डोनर मांगा जा रहा है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के 7 जज और 37 कर्मचारियों के संक्रमित होने की ख़बर सामने आई है. 7 जजों में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामलों की सुनवाई करने वाले एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत भी शामिल हैं.

  • दिल्ली पुलिस का नया अंदाज

लॉकडाउन को लेकर दिल्ली पुलिस सख्ती के साथ पालन करवाती दिख रही है. कई लोगों का चालान भी किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच आम-लोगों की मानवता के आधार पर मदद करने वाले जज्बे को भी दिल्ली पुलिस ने बरकरार रखते हुए मिसाल पेश कर रही है.

  • लॉकडाउन में दिल्ली छोड़ निकल पड़े प्रवासी मजदूर

कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रवासी मजदूर लॉकडाउन में भी एक बार फिर अपने घर जाने की जुगत में लगे हैं. हालांकि इस बार गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर पहुंच रहे मजदूरों को बसों से घर भेजा जा रहा है. देखिए रिपोर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.