ETV Bharat / state

Delhi: पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

शाहदरा में फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात गुरुवार को डबल मर्डर हो गया. गोली तीन लोगों को मारी गई. एक की हालत गंभीर है.

दिल्ली में हत्या
दिल्ली में हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्लीः दिवाली की रात गुरुवार को पटाखों के शोर के बीच पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में गोलियां चलीं. तीन लोगों को गोली लगी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

घटना फर्श बाजार थाना इलाके की है. गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना पीसीआर को मिली. बदमाशों ने घर में घुसकर एक के बाद एक तीन लोगों को गोली मारी. 40 साल के आकाश और 16 साल के ऋषभ शर्मा की मौत हुई है. 10 साल का कृष शर्मा घायल है.

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 8:30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायल को अस्पताल में पहुंचा जा चुका था. जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय आकाश और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश के बेटे कृष शर्मा को एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

एक के बाद एक पांच गोलियां मारी
डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आकाश शर्मा बेटे कृष शर्मा और भतीजे ऋषभ शर्मा के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी एक युवक वहां आया और उसने एक के बाद एक पांच गोली चलाई, जिसमें आकाश, ऋषभ और कृष घायल हो गए . स्थानीय लोग सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि बंटी नाम का युवक वहां आया था और उसने पहले पाव छूकर आशीर्वाद लिया उसके बाद गोली चला दी. बंटी से उनके परिवार का पहले से विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लगता है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः Delhi: बवाना में सिर्फ दो रोटी के लिए शख्स को 4 मंजिला इमारत से धकेला, हुई मौत

ये भी पढ़ेंः कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

नई दिल्लीः दिवाली की रात गुरुवार को पटाखों के शोर के बीच पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में गोलियां चलीं. तीन लोगों को गोली लगी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

घटना फर्श बाजार थाना इलाके की है. गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना पीसीआर को मिली. बदमाशों ने घर में घुसकर एक के बाद एक तीन लोगों को गोली मारी. 40 साल के आकाश और 16 साल के ऋषभ शर्मा की मौत हुई है. 10 साल का कृष शर्मा घायल है.

शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 8:30 बजे फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायल को अस्पताल में पहुंचा जा चुका था. जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय आकाश और उनके 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश के बेटे कृष शर्मा को एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

एक के बाद एक पांच गोलियां मारी
डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आकाश शर्मा बेटे कृष शर्मा और भतीजे ऋषभ शर्मा के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी एक युवक वहां आया और उसने एक के बाद एक पांच गोली चलाई, जिसमें आकाश, ऋषभ और कृष घायल हो गए . स्थानीय लोग सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि बंटी नाम का युवक वहां आया था और उसने पहले पाव छूकर आशीर्वाद लिया उसके बाद गोली चला दी. बंटी से उनके परिवार का पहले से विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लगता है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः Delhi: बवाना में सिर्फ दो रोटी के लिए शख्स को 4 मंजिला इमारत से धकेला, हुई मौत

ये भी पढ़ेंः कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.