नई दिल्ली: पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत (Price of Petrol and Diesel) 100 के पार थी, अब टमाटर की कीमत (Tomato Price) तेजी से बढ़कर 100 रुपये हो गई है. जिससे आम जनता को अपने स्वाद में कटौती करनी पड़ रही है. थोक बाजार में 80 रुपये किलो और फुटकर बाजार में 100 बिक रही हैं. इसका असर लोगों के साथ-साथ दुकानदारों पर भी पड़ रहा है.
दुकानदारों का कहना है कि जो लोग पहले एक बार में ढाई किलो टमाटर (Tomato Price) खरीदते थे, वह अब सीधा घटकर आधा किलो पर आ गए हैं. जिसकी वजह से दुकानदारों की बिक्री भी घटकर 25 फ़ीसदी रह गई है. इसकी वजह से उनके सामने भी समस्या उत्पन्न हो रही है. जो लोग बरसों से टमाटर बेचकर ही अपना घर बार चला रहे थे. अब वो असमंजस में हैं कि आगे क्या करें, क्या नहीं. यदि यही हालत रही तो टमाटर बेचने की जगह कुछ और काम करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - आसमान छूने लगी हैं टमाटर की कीमतें, ग्राहकों पर पड़ रही दोहरी मार
यह तस्वीर बाहरी दिल्ली के नांगलोई (Delhi Nangloi) स्थित भीम नगर मंडी की है, जहां आसपास के दर्जनों कॉलोनियों से लोग सब्जी खरीदने आते हैं. लेकिन बढ़ते दामों को लेकर मंडी में उस तरह की भीड़ अब नहीं दिखाई दे रही है, जो पहले हुआ करती थी.