ETV Bharat / city

सिर्फ कहने को पार्क, हालत बद से बदतर, चोरी हो गया जिम का सामान

दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड नंबर-12 में लगाए गए ओपन जिम की हालत बदतर हो गया है. पार्क में लगे ओपन जिम का सामान भी चोर चुरा कर ले गए हैं.

delhi update news
तिमारपुर में पार्क की स्थिति
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 6:02 PM IST

नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड नंबर-12 में लगाए गए ओपन जिम की हालत बदतर हो गया है. जिन पार्कों में ओपन जिम लगे हुए हैं, उन पार्कों की हालत खराब है ही साथ ही उसमें लगे ओपन जिम भी टूटने लगे हैं. पार्कों की आउटर बाउंड्री वॉल भी टूटी हुई है. साथ ही पार्क में लगे ओपन जिम का सामान भी चोर चुरा कर ले गए हैं.

पार्क के पास रहने वाले जॉर्ज थॉमस ने बताया कि इस पार्क में लगे ओपन जिम को महिलाओं के लिए लगाया था. अब पार्क की हालत बद से बदतर है, यहां महिलाएं भी नहीं आती है. उन्होंने कहा कि हमेशा पार्क में ताला लगा रहता है. पार्क में इतनी गंदगी है कि यहां पर महिलाएं तो क्या कोई भी आने को तैयार नहीं है. थॉमस का कहना है कि निगम द्वारा इस पार्क में लाखों रुपये खर्च किये गए, लेकिन इनका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है. पार्क में लगे ओपन जिम का मेंटेनेंस नही होने से समान भी चोरी हो चुके हैं. अब ओपन जिम की मशीनें भी जाम पड़ी है.

तिमारपुर में पार्क की बदतर स्थिति

ये भी पढ़ें : 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा राजधानी का तापमान, हीट वेव के साथ लू से बचें लोग

स्थानीय महिला आरती ने बताया कि यहां पर गेट पर ताला लगा रहता है. महिलाएं अगर ओपन जिम में आए भी तो कैसे आए. जिम में ताला लगा होने की शिकायत पहले भी स्थानीय निगम पार्षद से की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. पार्क की हालत इतनी खराब है कि यहां पर कोई भी आने को राजी नहीं है, चारो तरफ गंदगी और ओपन जिम भी अब बदहाल हो गया है. हम चाहते हैं कि इसकी हालत सही की जाए, ताकि यहां आसपास रहने वाले लोग यहां आए और सुविधाओं का आनंद ले सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड नंबर-12 में लगाए गए ओपन जिम की हालत बदतर हो गया है. जिन पार्कों में ओपन जिम लगे हुए हैं, उन पार्कों की हालत खराब है ही साथ ही उसमें लगे ओपन जिम भी टूटने लगे हैं. पार्कों की आउटर बाउंड्री वॉल भी टूटी हुई है. साथ ही पार्क में लगे ओपन जिम का सामान भी चोर चुरा कर ले गए हैं.

पार्क के पास रहने वाले जॉर्ज थॉमस ने बताया कि इस पार्क में लगे ओपन जिम को महिलाओं के लिए लगाया था. अब पार्क की हालत बद से बदतर है, यहां महिलाएं भी नहीं आती है. उन्होंने कहा कि हमेशा पार्क में ताला लगा रहता है. पार्क में इतनी गंदगी है कि यहां पर महिलाएं तो क्या कोई भी आने को तैयार नहीं है. थॉमस का कहना है कि निगम द्वारा इस पार्क में लाखों रुपये खर्च किये गए, लेकिन इनका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है. पार्क में लगे ओपन जिम का मेंटेनेंस नही होने से समान भी चोरी हो चुके हैं. अब ओपन जिम की मशीनें भी जाम पड़ी है.

तिमारपुर में पार्क की बदतर स्थिति

ये भी पढ़ें : 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा राजधानी का तापमान, हीट वेव के साथ लू से बचें लोग

स्थानीय महिला आरती ने बताया कि यहां पर गेट पर ताला लगा रहता है. महिलाएं अगर ओपन जिम में आए भी तो कैसे आए. जिम में ताला लगा होने की शिकायत पहले भी स्थानीय निगम पार्षद से की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. पार्क की हालत इतनी खराब है कि यहां पर कोई भी आने को राजी नहीं है, चारो तरफ गंदगी और ओपन जिम भी अब बदहाल हो गया है. हम चाहते हैं कि इसकी हालत सही की जाए, ताकि यहां आसपास रहने वाले लोग यहां आए और सुविधाओं का आनंद ले सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.