नई दिल्ली : तिलक मार्ग थाना की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. अपराधी की पहचान निशांत कुमार के रूप में हुई और यह हरियाणा के फरीदाबाद जिला का रहने वाला है.
क्या है मामला
डीसीपी डॉक्टर ईश सिंघल के अनुसार इस बदमाश ने साल 2016 में एक व्यक्ति के साथ रुपयों के मामले में धोखाधड़ी की थी. इसके बाद उस पर धौला कुआं पुलिस स्टेशन में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. बेल मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.
तिलक मार्ग थाने की पुलिस टीम ऐसे ही घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस टीम को इस बदमाश के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद एएसआई विनोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह और संपत राम ने इसे गिरफ्तार किया. पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.