नई दिल्ली: सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर सोमवार को नई दिल्ली इलाके में हंगामा होने की संभावना है. जंतर-मंतर पर जहां विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ करेंगे. इसे लेकर लोकल पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा नई दिल्ली जिले में पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन उग्र हो चुके हैं. आगजनी की घटनाएं भी कई राज्यों में हुई हैं. सोमवार को देशभर में इस योजना का विरोध किया जाएगा. दिल्ली में इस योजना के विरोध में कई संगठन सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होंगे. यहां पर किसी प्रकार का हंगामा न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. लोकल पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी यहां की गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण रखें. अगर किसी प्रकार की हिंसा हुई या हंगामा हुआ तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
उधर प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को एक बार फिर पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है. कांग्रेस के नेता बीते दिनों इस पूछताछ के विरोध में जमकर हंगामा कर चुके हैं. कई सांसदों सहित कांग्रेस के नेताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को भी पुलिस ने हंगामा होने की आशंका के चलते पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं. खुद वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा के मद्देनजर जिले में तैनात रहेंगे. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से अपील भी की है कि वह लुटियन जोन में प्रदर्शन न करें. यहां धारा 144 लगी हुई है. इसके बावजूद अगर कोई प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप