ETV Bharat / city

फिरोजशाह कोटला किले में नमाज के लिए लगेगा टिकट

दिल्ली के ऐतिहासिक फिरोजशाह कोटला किले की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए अब टिकट लगेगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने शुक्रवार से यहां नमाजियों पर भी पर्यटकों की तरह अंदर आने के लिए टिकट लगा दिया है.

ticket-will-have-to-buy-for-namaaz-in-firozshah-kotla-fort
ticket-will-have-to-buy-for-namaaz-in-firozshah-kotla-fort
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली का फिरोजशाह कोटला किला ऐतिहासिक इमारत है, जहां जाने के लिए टिकट लगता है. इस किले के अंदर मस्जिद भी है, जहां नमाज पढ़ी जाती है. इस टिकट से नमाजियों को छूट थी, लेकिन ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) ने अब किले के अंदर इस मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी टिकट लगा दिया है. अब टिकट लेने के बाद ही आप अंदर जाकर नमाज पढ़ पाएंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने यह फैसला किले के रखरखाव में आने वाले खर्च को पूरा करने के लिए लिया है.

इससे पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये टिकट की जरूरत नहीं होती थी. सिर्फ घूमने आने वाले लोगों के लिये ही टिकट लगा करती थी. इस्लाम के अनुयायी हर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने बड़ी संख्या में यहां पहुंचते थे. इससे कई बार भीड़ की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. ये फैसला इसलिये भी लिया गया है, क्योंकि लोगों का कहना था कि जब आम पर्यटक यहां पैसे देकर आ रहा है तो सिर्फ नमाज़ पढ़ने वालों को इससे छूट क्यों दी जाए. अगर वे नमाज़ पढ़ना चाहते हैं तो टिकट लेकर आएं और नमाज पढ़कर जाएं.

25 rupees ticket will have to buy for namaaz in firozshah kotla fort
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने शुक्रवार से यहां नमाजियों पर भी पर्यटकों की तरह अंदर आने के लिए टिकट लगा दिया है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के इस फैसले से लोगों को दिक्कत हो रही है. कुछ लोगों को कहना है कि नमाज़ पढ़ने गरीब लोग भी यहां बड़ी संख्या में आते रहे हैं. उनके लिए यह 25 रुपये देना काफी मुश्किल होगा. इस फैसले के बाद यहां नमाज पढ़ने आने वालों की संख्या में काफी कमी आई है. अब कुछ ही लोग पैसे देकर नमाज पढ़ने यहां आ रहे हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली का फिरोजशाह कोटला किला ऐतिहासिक इमारत है, जहां जाने के लिए टिकट लगता है. इस किले के अंदर मस्जिद भी है, जहां नमाज पढ़ी जाती है. इस टिकट से नमाजियों को छूट थी, लेकिन ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) ने अब किले के अंदर इस मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी टिकट लगा दिया है. अब टिकट लेने के बाद ही आप अंदर जाकर नमाज पढ़ पाएंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने यह फैसला किले के रखरखाव में आने वाले खर्च को पूरा करने के लिए लिया है.

इससे पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये टिकट की जरूरत नहीं होती थी. सिर्फ घूमने आने वाले लोगों के लिये ही टिकट लगा करती थी. इस्लाम के अनुयायी हर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने बड़ी संख्या में यहां पहुंचते थे. इससे कई बार भीड़ की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. ये फैसला इसलिये भी लिया गया है, क्योंकि लोगों का कहना था कि जब आम पर्यटक यहां पैसे देकर आ रहा है तो सिर्फ नमाज़ पढ़ने वालों को इससे छूट क्यों दी जाए. अगर वे नमाज़ पढ़ना चाहते हैं तो टिकट लेकर आएं और नमाज पढ़कर जाएं.

25 rupees ticket will have to buy for namaaz in firozshah kotla fort
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने शुक्रवार से यहां नमाजियों पर भी पर्यटकों की तरह अंदर आने के लिए टिकट लगा दिया है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के इस फैसले से लोगों को दिक्कत हो रही है. कुछ लोगों को कहना है कि नमाज़ पढ़ने गरीब लोग भी यहां बड़ी संख्या में आते रहे हैं. उनके लिए यह 25 रुपये देना काफी मुश्किल होगा. इस फैसले के बाद यहां नमाज पढ़ने आने वालों की संख्या में काफी कमी आई है. अब कुछ ही लोग पैसे देकर नमाज पढ़ने यहां आ रहे हैं.
Last Updated : Apr 16, 2022, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.