ETV Bharat / city

तीन सगी बहनों का अपहरण कर पुलिस को चला था फंसाने, पहुंच गया सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:13 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तीन सगी बहनों को बहला-फुसलाकर उनको किडनैप कर पुलिस वालों को ही फंसाने की साजिश रच रहा था.

सगी बहनों को किया किडनैप etv bharat

नई दिल्ली: राजधानी के कालिंदी कुंज पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तीन सगी बहनों को बहला-फुसलाकर उनको किडनैप कर पुलिस वालों को ही फंसाने की साजिश रच रहा था.

तीन सगी बहनों को बहला-फुसलाकर किया किडनैप

ये है पूरा मामला

दरअसल इन तीनों बहनों के माता पिता का निधन पहले हो चुका है और इनका पालन-पोषण उनके चाचा चाची करते हैं. तीनों बहने अपनी चाचा चाची से किसी बात को लेकर नाराज थी. तीनों को उदास देख आरोपी ने खुद को एंटी करप्शन NGO का बताकर उनसे बातचीत करने लगा. फिर आरोपी ने तीनों बच्चियों को झूठी बातों में झांसा देकर अपने साथ ले गया.

फिर आरोपी ने एक साजिश रची जिसमें उसने कालिंदी कुंज थाने के एक पुलिसकर्मी का नाम लेकर उसके चाचा चाची को फोन किया, और कहा कि आप की भतीजियों को थाने में रखा गया है और आप के खिलाफ आपके भतीजियों ने शिकायत दर्ज की है.

आरोपी का नाम विमल कुमार है. दरअसल आरोपी विमल कुमार कुछ महीने पहले कालिंदी कुंज थाने में किसी मामले में जेल जा चुका था. और जिस पुलिसकर्मी ने उसको जेल भेजा था, उसको सबक सिखाने के लिए उसने यह साजिश रची और पुलिसकर्मी का नाम लेकर लड़कियों के चाचा चाची को फोन किया.

Police arrested Kidnapper etv bharat
पुलिस ने किडनैपर को धर दबोचा etv bharat

डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि 22 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे उनके पास एक फोन आया, जिसमें खुद को कालिंदी कुंज का ASI बताते हुए उन्हें बताया कि उनकी 17 साल 15 साल और 11 साल की तीनों भतीजी ने उनके खिलाफ कालिन्दीकुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़कियों के परिजन थाने पहुंचे और आप बीती बताई तो पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया कि थाने में ऐसा कोई मामला आया ही नहीं है.

मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस की कई टीमें बनाई गई. अलग-अलग टीम ने जांच शुरू की फिर सर्विलांस लोकल इंटेलिजेंस (SLI) और सीसीटीवी के मदद से आरोपी को खड्डा कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उसने तीनों नाबालिक लड़कियों को फरीदाबाद के किराए के घर में रखा हुआ है फिर पुलिस ने तुरंत तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद किया.

नई दिल्ली: राजधानी के कालिंदी कुंज पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तीन सगी बहनों को बहला-फुसलाकर उनको किडनैप कर पुलिस वालों को ही फंसाने की साजिश रच रहा था.

तीन सगी बहनों को बहला-फुसलाकर किया किडनैप

ये है पूरा मामला

दरअसल इन तीनों बहनों के माता पिता का निधन पहले हो चुका है और इनका पालन-पोषण उनके चाचा चाची करते हैं. तीनों बहने अपनी चाचा चाची से किसी बात को लेकर नाराज थी. तीनों को उदास देख आरोपी ने खुद को एंटी करप्शन NGO का बताकर उनसे बातचीत करने लगा. फिर आरोपी ने तीनों बच्चियों को झूठी बातों में झांसा देकर अपने साथ ले गया.

फिर आरोपी ने एक साजिश रची जिसमें उसने कालिंदी कुंज थाने के एक पुलिसकर्मी का नाम लेकर उसके चाचा चाची को फोन किया, और कहा कि आप की भतीजियों को थाने में रखा गया है और आप के खिलाफ आपके भतीजियों ने शिकायत दर्ज की है.

आरोपी का नाम विमल कुमार है. दरअसल आरोपी विमल कुमार कुछ महीने पहले कालिंदी कुंज थाने में किसी मामले में जेल जा चुका था. और जिस पुलिसकर्मी ने उसको जेल भेजा था, उसको सबक सिखाने के लिए उसने यह साजिश रची और पुलिसकर्मी का नाम लेकर लड़कियों के चाचा चाची को फोन किया.

Police arrested Kidnapper etv bharat
पुलिस ने किडनैपर को धर दबोचा etv bharat

डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि 22 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे उनके पास एक फोन आया, जिसमें खुद को कालिंदी कुंज का ASI बताते हुए उन्हें बताया कि उनकी 17 साल 15 साल और 11 साल की तीनों भतीजी ने उनके खिलाफ कालिन्दीकुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़कियों के परिजन थाने पहुंचे और आप बीती बताई तो पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया कि थाने में ऐसा कोई मामला आया ही नहीं है.

मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस की कई टीमें बनाई गई. अलग-अलग टीम ने जांच शुरू की फिर सर्विलांस लोकल इंटेलिजेंस (SLI) और सीसीटीवी के मदद से आरोपी को खड्डा कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उसने तीनों नाबालिक लड़कियों को फरीदाबाद के किराए के घर में रखा हुआ है फिर पुलिस ने तुरंत तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद किया.

Intro:डेडलाइन - साउथ ईस्ट दिल्ली (कालिंदीकुंज )


साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तीन सगी बहनों को बहला-फुसलाकर उनको किडनैप कर पुलिस वालों को फंसाने की साजिश रच रहा था दरअसल इन तीनों बहनों के माता पिता का निधन पहले हो चुका है और इनका पालन-पोषण उनके चाचा चाची करते हैं तीनों बहने अपनी चाचा चाची से किसी बात को लेकर नाराज थी इसी बात का फायदा उठाकर इस शख्स ने बहला-फुसलाकर तीनों बहनों को फरीदाबाद में एक घर मे रखा हुआ था और इसी दौरान वह पुलिसवालों और परिवार वालों को फ़साने की साजिश रच रहा था फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों बहनों को सकुशल बरामद कर लिया हैं ।गिरफ्तार आरोपी की पहचान विमल कुमार (38) के रूप में हुई हैं ।


Body:साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि 22 अगस्त को दोपहर करीब 12:00 बजे खड्डा कॉलोनी निवासी जब गुरुग्राम ऑफिस में थे तब उनके पास एक फोन आया जिसमें खुद को कालिंदी कुंज का ASI बताते हुए उन्हें बताया गया कि उनकी 17 साल 15 साल और 11 साल की तीनों भतीजी ने उनके खिलाफ कालिन्दीकुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है लड़कियों की चाची थाने पहुंची औऱ आप बीती बताई तो कालिन्दीकुंज थाने की पुलिस ने जाँच की तो पाया कि थाने में ऐसा कोई मामला नहीं आया हैं फिर पुलिस को यह पूरा मामला गड़बड़ लगा । फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया था कि उसने तीन लड़कियों को पुलिस कर्मी को सौंप दिया है लेकिन यह पूरा मामला फर्जी पाया गया फिर पुलिस ने अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ढाल सिंह के देखरेख और कालिंदी कुंज एसएचओ संजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें बनाई गई जिसमें एसआई अजय कटेवा, अमित प्रताप , बाबूलाल एएसआई शोदान सिंह ,जितेंद्र शहित कई पुलिसकर्मी शामिल हुए और फिर अलग-अलग टीम ने जांच शुरू की फिर सर्विलांस लोकल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी के मदद से आरोपी को खड्डा कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में पता चला कि उसने तीनों नाबालिक लड़कियों को फरीदाबाद के किराए के घर में रखा हुआ है फिर पुलिस ने तुरंत तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद किया ।

आरोपी का नाम विमल कुमार (38) साल है पुलिस ने जब आरोपी बिमल को गिरफ्तार किया तो इसने लड़कियों के बारे में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया लेकिन सख्ती से पुलिस के पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और जितनी भी उसने साजिश रची थी सब पुलिस के सामने बयां कर दिया विमल ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने मकान मालिक को तीनो लड़कियों को अपनी बेटिया बताया था कि उसकी अपनी पत्नी से अनबन चल रही है इसलिए वह अपनी बेटियों को यहां रख रहा है साथ ही आरोपी ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को तीनों बहने स्कूल से अपने घर जा रही थी तीनों को उदास देखा तो उसने खुद को एंटी करप्शन NGO का बताकर उनकी मदद की बात कही उनसे बातचीत की तब तीनों बहनों ने बताया कि उसके माता पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने चाचा चाची के पास रहते हैं जो उन्हें प्यार नहीं करते हैं फिर आरोपी ने तीनों बच्चियों को झूठी बातों में झांसा देकर उनकी जिंदगी अच्छा करने की बात कह कर अपने साथ ले गया और फिर उसने एक साजिश रची जिसमें उसने कालिंदी कुंज थाने के एक पुलिसकर्मी का नाम लेकर उसके चाचा चाची को फोन किया और कहा कि आप की भतीजीयों को कालिंदी कुंज थाने में रखा गया है और आप के खिलाफ आपके भतीजियों ने शिकायत दर्ज की है दरअसल आरोपी विमल कुमार कुछ महीने पहले कालिंदी कुंज थाने में किसी मामले में जेल जा चुका है और जिस पुलिसकर्मी ने उसको जेल भेजा था उसको सबक सिखाने के लिए उसने यह साजिश रची और इसीलिए उसने उन पुलिसकर्मियों का नाम लेकर उनके चाचा चाची को फोन कर बताया था हालांकि आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब होता कि उसके पहले ही उसके मंसूबों पर पानी फिर गया और पुलिस के गिरफ्त में आ गया फिलहाल पुलिस ने तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया है ।

बाइट - चिन्मय विस्वाल (डीसीपी साउथ ईस्ट )




Conclusion:पुलिस की यह करवाई काबिले तारीफ है जिस तरीके से तीन नाबालिक लड़कियों को बरगला कर एक आरोपी ने झूठा झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लिया था अगर समय रहते उनको बरामद नहीं किया जाता तो कुछ भी हो सकता था लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ काम किया और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.