नई दिल्ली: राजधानी के कालिंदी कुंज पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो तीन सगी बहनों को बहला-फुसलाकर उनको किडनैप कर पुलिस वालों को ही फंसाने की साजिश रच रहा था.
ये है पूरा मामला
दरअसल इन तीनों बहनों के माता पिता का निधन पहले हो चुका है और इनका पालन-पोषण उनके चाचा चाची करते हैं. तीनों बहने अपनी चाचा चाची से किसी बात को लेकर नाराज थी. तीनों को उदास देख आरोपी ने खुद को एंटी करप्शन NGO का बताकर उनसे बातचीत करने लगा. फिर आरोपी ने तीनों बच्चियों को झूठी बातों में झांसा देकर अपने साथ ले गया.
फिर आरोपी ने एक साजिश रची जिसमें उसने कालिंदी कुंज थाने के एक पुलिसकर्मी का नाम लेकर उसके चाचा चाची को फोन किया, और कहा कि आप की भतीजियों को थाने में रखा गया है और आप के खिलाफ आपके भतीजियों ने शिकायत दर्ज की है.
आरोपी का नाम विमल कुमार है. दरअसल आरोपी विमल कुमार कुछ महीने पहले कालिंदी कुंज थाने में किसी मामले में जेल जा चुका था. और जिस पुलिसकर्मी ने उसको जेल भेजा था, उसको सबक सिखाने के लिए उसने यह साजिश रची और पुलिसकर्मी का नाम लेकर लड़कियों के चाचा चाची को फोन किया.
डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि 22 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे उनके पास एक फोन आया, जिसमें खुद को कालिंदी कुंज का ASI बताते हुए उन्हें बताया कि उनकी 17 साल 15 साल और 11 साल की तीनों भतीजी ने उनके खिलाफ कालिन्दीकुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़कियों के परिजन थाने पहुंचे और आप बीती बताई तो पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया कि थाने में ऐसा कोई मामला आया ही नहीं है.
मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस की कई टीमें बनाई गई. अलग-अलग टीम ने जांच शुरू की फिर सर्विलांस लोकल इंटेलिजेंस (SLI) और सीसीटीवी के मदद से आरोपी को खड्डा कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उसने तीनों नाबालिक लड़कियों को फरीदाबाद के किराए के घर में रखा हुआ है फिर पुलिस ने तुरंत तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल बरामद किया.