ETV Bharat / city

शाहदरा विधानसभा: दीवाली पर मिलेगी 3 करोड़ की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किया वादा

आने वाली दीवाली पर शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल क्षेत्रवासियों को तीन करोड़ का गिफ्ट देने जा रहे हैं. उनका दावा है कि ये गिफ्ट लोगों को पसंद आने के साथ ही बहुत काम भी आएगा.

Three crore gift to Shahdara residents on Diwali by  Assembly Speaker of delhi
दीवाली पर क्षेत्रवासियों को तीन करोड़ की सौगात
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: आने वाली दीवाली पर शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल क्षेत्रवासियों को तीन करोड़ का गिफ्ट देने जा रहे हैं. उनका दावा है कि ये गिफ्ट लोगों को पसंद आने के साथ ही बहुत काम भी आएगा.

दीवाली पर क्षेत्रवासियों को तीन करोड़ की सौगात


एक महीने में पूरा हो जाएगा अंडरपास

दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने पिछले करीब एक साल से एक तरफ की सड़क बंद है. पहले उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली सड़क बंद थी. अब जाने वाली सड़क बंद है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यहां अंडरपास का काम चल रहा है. इसकी निर्माण लागत करीब तीन करोड़ है. स्थानीय विधायक राम निवास गोयल का कहना है कि ये अगले महीने तक पूरा हो जाएगा.


मेट्रो यात्रियों को होगी सहूलियत

गोयल का कहना है कि इस अंडरपास के निर्माण से मेट्रो के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. पहले उन्हें मेट्रो पकड़ने या मेट्रो से निकलकर दूसरी तरफ जाने के लिए सड़क को ऊपर से पार करना पड़ता था जिसमें दुर्घटना की काफी संभावना रहती थी. पर अब ऐसा नहीं होगा. वहीं पहले यात्रियों के लिए बैटरी रिक्शा और ऑटो के खड़े होने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती थी. अंडरपास के बन जाने से इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

नई दिल्ली: आने वाली दीवाली पर शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल क्षेत्रवासियों को तीन करोड़ का गिफ्ट देने जा रहे हैं. उनका दावा है कि ये गिफ्ट लोगों को पसंद आने के साथ ही बहुत काम भी आएगा.

दीवाली पर क्षेत्रवासियों को तीन करोड़ की सौगात


एक महीने में पूरा हो जाएगा अंडरपास

दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने पिछले करीब एक साल से एक तरफ की सड़क बंद है. पहले उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली सड़क बंद थी. अब जाने वाली सड़क बंद है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल यहां अंडरपास का काम चल रहा है. इसकी निर्माण लागत करीब तीन करोड़ है. स्थानीय विधायक राम निवास गोयल का कहना है कि ये अगले महीने तक पूरा हो जाएगा.


मेट्रो यात्रियों को होगी सहूलियत

गोयल का कहना है कि इस अंडरपास के निर्माण से मेट्रो के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. पहले उन्हें मेट्रो पकड़ने या मेट्रो से निकलकर दूसरी तरफ जाने के लिए सड़क को ऊपर से पार करना पड़ता था जिसमें दुर्घटना की काफी संभावना रहती थी. पर अब ऐसा नहीं होगा. वहीं पहले यात्रियों के लिए बैटरी रिक्शा और ऑटो के खड़े होने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती थी. अंडरपास के बन जाने से इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.