नई दिल्ली: शाहदरा जिला के आनंद विहार थाने (Anand Vihar Police Station) में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट में शामिल तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन सभी को मुख्य आरोपी सतीश चौधरी से एक दिन की रिमांड पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आया नगर निवासी दिनेश कुमार , कड़कड़डूमा गांव निवासी केशव और प्रदीप के तौर पर हुई है. दिनेश बेरोजगार है. जबकि केशव इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाता है और प्रदीप मजदूरी करता है.
डीसीपी आर सत्या सुंदरम (DCP R Satya Sundaram) ने बताया कि आरोपी वकील सतीश चौधरी को सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया . कोर्ट ने सतीश चौधरी की पुलिस कस्टडी 1 दिन के लिए बढ़ा दी है सतीश चौधरी से पूछताछ कर इस मामले में शामिल बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि 30 जुलाई को कड़कड़डूमा गांव में एक महिला ने मारपीट और सोने का चेन तोड़े जाने की कॉल की थी.
सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कड़कड़डूमा गांव में रहने वाले अजय और अंचल बख्शी के बीच झगड़ा हुआ था. नशे की हालत में पाए गए अजय को आनंद विहार थाने की ईआरवी की टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच के लिए थाने लाया . इसके बाद अजय के भाई सतीश चौधरी और अन्य लोग थाने पहुचे और वहां मौजूद हेड कांस्टेबल प्रकाश के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट की इस दौरान मारपीट का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप