नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल में डयूटी करने वाले एक गार्ड ने चोरी करने आए दो युवकों की पिटाई कर दी. गार्ड के डर से दोनों युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन उसमें से एक युवक कुछ ही दूरी पर फुटपाथ पर गिर गया. सूचना मिलने पर उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान खुर्शीद आलम के रूप में हुई है. घटना 13 जुलाई की है फिलहाल इस मामले में गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गार्ड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने शनिवार को पिटाई करने वाले 59 साल के गार्ड बजेंद्र कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. बजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह घटना के समय ड्यूटी पर तैनात था, तभी खुर्शीद चोरी करने के लिए अपने दोस्त कृष्णा के साथ आया था.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया की बीती 13 जुलाई को मृतक खुर्शीद आलम के पिता सफी मोहम्मद ने सनलाइट काॅलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा खुर्शीद आलम काले खां में बस टर्मिनल से कुछ दूरी पर घायल पड़ा मिला था. उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं. परिजनों ने ही उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर उसकी मौत हो गई. सफी मोहम्मद के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि 13 जुलाई को खुर्शीद आलम अपने दोस्त कृष्णा के साथ सराय काले खां स्थित क्लस्टर बसों की पार्किंग में चोरी करने के लिए गया था, जहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड बजेंद्र की नजर दोनों पर पड़ गई. बजेंद्र ने दोनों को डंडा मार कर भगा दिया. उसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.