नई दिल्ली: द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने एक घर से लाखों के सोने और चांदी के गहने की चोरी के आरोप में एक सेंधमार सहित रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 8 लाख रुपए के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलराम उर्फ अविनाश उर्फ बबलू, जबकि रिसीवर की पहचान धीरज राजपूत के रूप में हुई है. ये बिंदापुर और द्वारका सेक्टर 3 इलाके के रहने वाले हैं. आरोपी बलराम पर चोरी और सेंधमारी जैसे 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया कि जिले में चोरियों और सेंधमारियों की वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल-बेल सेल की पुलिस को ऐसे अपराधों में शामिल आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसके लिए एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप कुमार, सुरेंदर और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
पुलिस टीम ने घटनास्थलों की जांच और सीसीटीवी फूटेजों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया. पुलिस ऐसे वारदातों में शामिल रहे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक सक्रिय सेंधमार के बारे में सूचना मिली, जो बिंदापुर थाना इलाके के एक घर से लाखों के आभूषण चोरी का आरोपी था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मायापुरी में लूट और अपहरण का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगाकर आरोपी को दबोच लिया. उसकी पहचान बलराम उर्फ बबलू के रूप में हुई. सख्ती से पूछताछ में उसने 6 सितंबर की रात भगवती विहार स्थित एक घर से कई तोले सोने और चांदी के आभूषण चोरी की बात स्वीकारी. उसने बताया कि वो पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
आगे उसने बताया कि उसने चुराए गए गहनों को धीरज नाम के एक शख्स को बेच दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने द्वारका सेक्टर 3 के जेजे कॉलोनी से आरोपी रिसीवर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 8 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बीएसईएस में लाईनमैन के रूप में कार्यरत है, उसने 1 लाख 20 हजार रुपए के बदले आरोपी सेंधमार से उन गहनों को लिया था. इस मामले में पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप