नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में रहने वाली महिला के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. महिला अपने भाई के घर जा रही थी इसी दौरान डी ब्लॉक राम वाटिका के पास बदमाश महिला के कान की बाली छीन कर फरार हो गया
महिला ने किया स्कूटी का नंबर नोट
मौके पर महिला ने शोर मचाया तब तक बदमाश फरार हो गया था. लेकिन जिस स्कूटी से बदमाश भाग रहा था उसका कुछ नंबर महिला ने नोट कर लिया था. नोट किया गया नंबर महिला ने पुलिस को दिया.
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया की एसएचओ सोमनाथ परुथी, सब इंस्पेक्टर संजीव और हेड कांस्टेबल अजीज की टीम ने पूरा पता करके बदमाश रोहित उर्फ अज्जू तक पहुंचने में सफलता पाई. पुलिस ने महिला से लूटी गई कान की बाली भी बरामद कर ली है.