नई दिल्ली: लॉकडाउन सोमवार से अपने अगले पड़ाव पर आगे बढ़ेगा. इस वजह से जो लोग घरों में बंद हैं उनके लिये राहत की खबर यह है कि उन्हें अगले एक सप्ताह तक गर्मी नहीं सताएगी. क्योंकि मौसम बहुत मेहरबान है. रविवार को सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. जिससे दिन भर माहौल में शीतलता बनी रही.
अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज
साथ ही न्यूनतम तापमान नीचे गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया. सामान्य स्थिति में ऐसा पहली बार हुआ है जिसकी कल्पना नहीं कि जा सकती थी. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सामान्य से भी नीचे चला गया है. सामान्य स्तर पर 60 एमजीसीएम पर रहने वाला पीएम 2.5 का स्तर घटकर 41 एमजीसीएम तक नीचे आ गया. हवा बिल्कुल साफ है. प्रदूषण का एक कण भी वातावरण में नहीं है. हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गयी है.
मई की धूल और गर्मी से सराबोर रहने वाले मौसम में ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं. ऐसी हालत तब है जब अभी मॉनसून के आने में डेढ़ महीने का समय बाकी है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक नीचे गिर गया है. कुल मिलाकर मौसम बहुत सुहाना हो गया है. फिलहाल वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में जो बदलाव आया है उसमें हवा की गति तेज हो जाती है और वातावरण में नमी की मात्रा भी बढ़ जाती है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदल गया मौसम का मिजाज
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से मौसम में इस तरह के बदलाव होने शुरू हो जाते हैं. थंडर स्टॉर्म की वजह से मौसम का ये मिजाज बदला है. इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम भारत में हवा में नमी की मात्रा बढ़ने लगती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलती हैं, जिसकी रफ्तार औसतन 20-25 नॉट होती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव पूरे सप्ताह तक रहेगा, हालांकि सोमवार को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.