ETV Bharat / city

दिल्ली अग्निकांड: अस्पताल में महिला की चीख पुकार से भावुक हुए लोग, दो परिजनों की हुई मौत - lamps

फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में लगी आग ने 3 दर्जन से ज्यादा घरों के चिराग बुझा दिए. वहीं, एक महिला की चित्कार ने सभी को भावुक कर दिया.

The lamps of many houses were extinguished
अपनों को तलाशते रहे परिजन
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में लगी आग ने 3 दर्जन से ज्यादा घरों के चिराग बुझा दिए. रविवार को सारा दिन परिजनों के चीख पुकार से एलएनजेपी अस्पताल दहलता रहा.

महिला की चीख पुकार से भावुक हुए लोग


सभी को किया भावुक
एलएनजेपी अस्पताल में एक महिला की चित्कार ने सभी को भावुक कर दिया. उस महिला के पिता और उनकी बहन के पति इस आग की भेंट चढ़ चुके थे. उन दोनों के बारे में खबर लेने के लिए वो बदहवास इधर-उधर घूम रहीं थीं, लेकिन कहीं से भी उन्हें पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही थी.


अपनों की तलाश में भटकते रहे परिजन
उनके पिता और बहन के पति सीतामढ़ी के रहने वाले थे. उस महिला के साथ उनके परिजन भी उनकी खोज में इधर-उधर भटकते रहे. हालांकि शाम में खबर आई और दोनों के नाम मृतकों की सूची में सामने आए.

वहीं एक अन्य शख्स अपने भाई की तलाश में भटक रहा था. शाम तक तो वे अपने भाई की खबर ना मिलने की निराशा में भटकते रहे, लेकिन ढलती शाम जो खबर आई वो इस रूप में कि उस घर का चराग बुझ चुका है.

इनके अलावा भी दर्जनों ऐसे लोग रहे, जो पूरे दिन अपने परिजनों की तलाश में भटकते रहे.

नई दिल्ली: फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में लगी आग ने 3 दर्जन से ज्यादा घरों के चिराग बुझा दिए. रविवार को सारा दिन परिजनों के चीख पुकार से एलएनजेपी अस्पताल दहलता रहा.

महिला की चीख पुकार से भावुक हुए लोग


सभी को किया भावुक
एलएनजेपी अस्पताल में एक महिला की चित्कार ने सभी को भावुक कर दिया. उस महिला के पिता और उनकी बहन के पति इस आग की भेंट चढ़ चुके थे. उन दोनों के बारे में खबर लेने के लिए वो बदहवास इधर-उधर घूम रहीं थीं, लेकिन कहीं से भी उन्हें पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही थी.


अपनों की तलाश में भटकते रहे परिजन
उनके पिता और बहन के पति सीतामढ़ी के रहने वाले थे. उस महिला के साथ उनके परिजन भी उनकी खोज में इधर-उधर भटकते रहे. हालांकि शाम में खबर आई और दोनों के नाम मृतकों की सूची में सामने आए.

वहीं एक अन्य शख्स अपने भाई की तलाश में भटक रहा था. शाम तक तो वे अपने भाई की खबर ना मिलने की निराशा में भटकते रहे, लेकिन ढलती शाम जो खबर आई वो इस रूप में कि उस घर का चराग बुझ चुका है.

इनके अलावा भी दर्जनों ऐसे लोग रहे, जो पूरे दिन अपने परिजनों की तलाश में भटकते रहे.

Intro:फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में लगी आग ने 3 दर्जन से ज्यादा घरों के चिराग बुझा दिए. रविवार को पूरे दिन इनमें से कई घरों के परिजनों के चीत्कार से एलएनजेपी अस्पताल दहलता रहा.


Body:नई दिल्ली: यूं तो सभी अपने घायल परिजनों को लेकर चिंतित थे. लेकिन एक महिला की चित्कार ने सभी को भावुक कर दिया. उस महिला के पिता और उनकी बहन के पति इस आग की भेंट चढ़ चुके थे. उन दोनों के बारे में खबर लेने के लिए वो बदहवास इधर-उधर घूम रहीं थीं, लेकिन कहीं से भी उन्हें पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही थी.

उनके पिता और बहन के पति सीतामढ़ी के रहने वाले थे और उस महिला के साथ उनके परिजन भी उनकी खोज में इधर-उधर भटकते रहे. हालांकि शाम में खबर आई और दोनों के नाम मृतकों की सूची में सामने आए. वहीं एक अन्य शख्स अपने भाई की तलाश में भटक रहा था. शाम तक तो वे अपने भाई की खबर ना मिलने की निराशा में भटकते रहे, लेकिन ढलती शाम जो खबर आई वो इस रूप में कि उस घर का चराग़ बुझ चुका है.


Conclusion:इनके अलावा भी दर्जनों ऐसे लोग रहे, जो पूरे दिन अपने परिजनों की तलाश में भटकते रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.