नई दिल्ली: फिल्मीस्तान की अनाज मंडी में लगी आग ने 3 दर्जन से ज्यादा घरों के चिराग बुझा दिए. रविवार को सारा दिन परिजनों के चीख पुकार से एलएनजेपी अस्पताल दहलता रहा.
सभी को किया भावुक
एलएनजेपी अस्पताल में एक महिला की चित्कार ने सभी को भावुक कर दिया. उस महिला के पिता और उनकी बहन के पति इस आग की भेंट चढ़ चुके थे. उन दोनों के बारे में खबर लेने के लिए वो बदहवास इधर-उधर घूम रहीं थीं, लेकिन कहीं से भी उन्हें पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही थी.
अपनों की तलाश में भटकते रहे परिजन
उनके पिता और बहन के पति सीतामढ़ी के रहने वाले थे. उस महिला के साथ उनके परिजन भी उनकी खोज में इधर-उधर भटकते रहे. हालांकि शाम में खबर आई और दोनों के नाम मृतकों की सूची में सामने आए.
वहीं एक अन्य शख्स अपने भाई की तलाश में भटक रहा था. शाम तक तो वे अपने भाई की खबर ना मिलने की निराशा में भटकते रहे, लेकिन ढलती शाम जो खबर आई वो इस रूप में कि उस घर का चराग बुझ चुका है.
इनके अलावा भी दर्जनों ऐसे लोग रहे, जो पूरे दिन अपने परिजनों की तलाश में भटकते रहे.