नई दिल्ली: महरौली विधानसभा में महरौली देव भूमि उद्यान में उत्तराखंड कला मंच की तरफ से चतुर्थ उत्तरैणी मकरैणी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रतिभा और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया भाग
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सैकड़ों परिवार शामिल हुए. साथ ही इस विशाल कार्यक्रम में आस-पास के लोग भी पहुंचे. बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के भाग लिया. जिसमें शानदार नृत्य के साथ संगीत से लोग झूम उठे.
उत्तराखंड का पहनावा बना आकर्षण का केंद्र
उत्तरैणी मकरैणी के इस पर्व में उत्तराखंड के सैकड़ों परिवारों के बच्चे, महिलाएं और पुरुष अपनी वेशभूषा में शामिल हुए. जिससे माहौल पूरा उत्तराखंडी प्रतीत होना लगा. पूरे कार्यक्रम में वेशभूषा आकर्षण का केंद्र बना रहा.
कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं का कहना है की हर साल की तरह इस साल का भी कार्यक्रम सफल रहा. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में उत्तराखंड के लोग शामिल हुए.