नई दिल्ली: CAA और NRC के प्रदर्शन को लेकर पुरानी दिल्ली के लाल कुआं से लेकर जामा मस्जिद तक कैंडल मार्च निकाला गया. ये मार्च छात्रों की ओर से बुलाया गया था.
CAA और NRC के खिलाफ लाल कुआं पर छात्रों को ओर से कैंडल मार्च निकाला गया, इस कैंडल मार्च की शुरूआत महिलाओं ने की. यह मार्च चावड़ी बाज़ार के रास्ते से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा, जहां प्रदर्शकारियों ने मस्जिद की सीढियों पर बैठ कर अपना विरोध जाहिर किया.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कैंडल मार्च के दौरान यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा. साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.