नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो एक आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से रात के अंधेरे में इलाके में घूम रहे थे. आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल और चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
बाहरी जिला डीसीपी परविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के पटेल नगर निवासी जतिन और अंकित के रूप में हुई है. दरअसल, आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिए दिल्ली के सुल्तानपुरी में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान दो युवक स्कूटी पर आते दिखाई दिए. पुलिस को देख युवक मौके से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को पकड़ लिया. आरोपियों की तलाशी में एक लोडेड देसी पिस्टल और चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें:-मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, एक ही रात में चार वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक आगे की पूछताछ में पता चला कि आरोपी की स्कूटी भी बुध विहार इलाके से चोरी की है, जिसकी प्राथमिकी बुध विहार थाने में दर्ज कराई गई है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने दोनों के रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि दोनों आरोपी पटेल नगर इलाके में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल हैं.
फिलहाल दोनों आरोपियों को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.