नई दिल्ली: अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए अपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. बाहरी जिला की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्की और राजू के तौर पर हुई है. दरअसल बाहरी जिले में चोरी और सेंधमारी की लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए डीसीपी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में सुल्तानपुरी थाना पुलिस को मुखबिर ने आकर गुप्त सूचना दी कि दो मोबाइल चोर चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए बस स्टैंड के आसपास घूम रहे हैं, यदि छापेमारी की जाती है तो उन्हें पकड़ा जा सकता है. कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई की और मुखबिर के कहने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया. उनकी तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन स्विच ऑफ हालत में मिला. उनसे उस फोन के बारे में पूछा गया, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. मोबाइल फोन के विवरण की जांच की गई जो कि सुल्तानपूरी थाने इलाके से चोरी का पाया गया. पुलिस ने चोरी का फोन कब्जे में लेकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी गई.
लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी जैसी अपराधिक वारदात को अंजाम देते थे. बहरहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने आरोपी से चोरी के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है.