नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सामान लेने के लिए घर से निकली महिला का पर्स झपटकर बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. यहां लोगों का आरोप है कि इलाके में धड़ल्ले से नशीले पदार्थ की बिक्री हो रही है. वहीं इस पूरे हंगामे के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी करते दिखें.
लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर पिलर नंबर 703 के पास उस वक्त लोग इकट्ठा हो गए. जब सामान लेने के लिए घर से निकली एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए. लोगों का आरोप है कि इलाके में धड़ल्ले से अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री भी हो रही है. वहीं इन्हीं नशीले पदार्थों को खरीदने के लिए आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा भी होता है, जहां यह नशेड़ी घर से जरूरी सामान को लेने के लिए निकलने वालों पर हमला कर देते हैं.
मार पिटाई भी करते हैं नशेड़ी
लोगों के मुताबिक नशेड़ियों का विरोध करने पर यह लोग मार पिटाई भी करते हैं और लोगों से पैसे व पहने हुए गहने तक उतरवा कर फरार हो जाते हैं. ऐसे में कई शिकायतें भी पुलिस को की जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसका नतीजा यह हुआ कि लॉकडाउन के चलते लोगों को मजबूरी में पुलिस के खिलाफ घर से बाहर निकलना पड़ रहा है और सड़कों पर आकर ट्रैफिक जाम कर अपनी बात पुलिस तक पहुंचानी पड़ रही है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
हालांकि, हंगामे के दौरान स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन करते नजर आए और लोगों ने एक निश्चित दूरी बना कर हंगामा किया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और पीड़ित महिला व आसपास के लोगों का बयान लिया. साथ ही पुलिस ने लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद इस प्रदर्शन को शांत कराया जा सका. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है.