ETV Bharat / city

इन पॉजिटिव विचारों के साथ करें दिन की शुरुआत, जो देंगे आपको नई ऊर्जा

अच्छे विचार हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं तो आइए दिन की शुरुआत करते हैं महापुरुषों के सकारात्मक विचारों ( Monday motivations quotes) के साथ, जो आपको नई ऊर्जा देंगे.

QUOTES ON MONDAY
QUOTES ON MONDAY
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 6:26 AM IST

  • अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है.

-संत तिरुवल्लुवर

  • जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

- अल्बर्ट आइंस्टीन

  • कोई भी उस व्यक्ति से प्रेम नहीं करता जिससे वो डरता है.

- अरस्तु

  • मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सिखाए.

-बी.आर.अम्बेडकर

  • किसी को माफ़ करना कमजोरी नहीं, वरन सामर्थ्यवान ही ऐसा कर सकता है.

-महात्मा गांधी

  • मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता.

- चाणक्य

  • सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है, जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो.

-स्वामी शंकराचार्य

  • प्रकृति के क्षेत्र में जो साधना करते हैं, उन्हें शक्ति प्राप्त होती है

- रवीन्द्रनाथ ठाकुर

  • सुंदर स्त्री हीरा है, लेकिन नेक स्त्री हीरों का खजाना है.

- सादी

  • अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है.

-संत तिरुवल्लुवर

  • जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

- अल्बर्ट आइंस्टीन

  • कोई भी उस व्यक्ति से प्रेम नहीं करता जिससे वो डरता है.

- अरस्तु

  • मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सिखाए.

-बी.आर.अम्बेडकर

  • किसी को माफ़ करना कमजोरी नहीं, वरन सामर्थ्यवान ही ऐसा कर सकता है.

-महात्मा गांधी

  • मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता.

- चाणक्य

  • सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है, जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो.

-स्वामी शंकराचार्य

  • प्रकृति के क्षेत्र में जो साधना करते हैं, उन्हें शक्ति प्राप्त होती है

- रवीन्द्रनाथ ठाकुर

  • सुंदर स्त्री हीरा है, लेकिन नेक स्त्री हीरों का खजाना है.

- सादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.