ETV Bharat / city

कुख्यात कैदियों की पेशी के दौरान स्पेशल यूनिट रहेगी सुरक्षा में मौजूद - gogi murder case

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कुख्यात बदमाशों की पेशी के दौरान अदालत में क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्पेशल सेल की टीम को उपस्थित रहने को कहा है. कमिश्नर राकेश अस्थाना ने यह निर्देश रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए दिए.

कुख्यात कैदियों की पेशी के दौरान स्पेशल यूनिट रहेगी सुरक्षा में मौजूद
कुख्यात कैदियों की पेशी के दौरान स्पेशल यूनिट रहेगी सुरक्षा में मौजूद
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:00 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगस्टर गोगी की हत्या एवं ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए कोर्ट की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किये जा रहे हैं. इसके साथ ही वहां पेश होने वाले विचाराधीन कैदियों की सुरक्षा को लेकर भी बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसके लिए कमिश्नर राकेश अस्थाना ने खासतौर पर क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्पेशल सेल की टीम को जिम्मेदारी दी है. उन्हें कुख्यात बदमाशों की पेशी के दौरान अदालत में उपस्थित रहने को कहा गया है.

जानकारी के अनुसार बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले भी रोहिणी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट एवं तीस हजारी कोर्ट में कई कैदियों पर हमले हो चुके हैं. इन घटनाओं से कोर्ट में पेशी के दौरान कैदियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे. इसकी वजह से पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कोर्ट की सुरक्षा से लोकल पुलिस को हटाकर वहां पर सिक्योरिटी यूनिट के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया. इसके अलावा प्रत्येक कोर्ट की सुरक्षा जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी को सौंपी गई थी. लेकिन इस सुरक्षा चक्र के बावजूद बीते 9 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट हो गया था.

ये भी पढ़ें- Rohini Court shootout: कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर गोगी और अन्य दो बदमाशों का पोस्टमार्टम


पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना मानते हैं कि अदालत में पेशी के दौरान कैदियों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. वह भी ऐसे समय में जब कैदियों के गुट में गैंगवार चल रही हो. हाल ही में क्राइम ब्रांच ने कर्मवीर उर्फ काजू को गिरफ्तार किया जिसने बताया कि वह पेशी के दौरान टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाला था. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कैदियों की पेशी के दौरान सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा है कि कुख्यात कैदियों की पेशी के दौरान अदालत में तीसरी बटालियन के अलावा उसे गिरफ्तार करने वाली यूनिट जैसे क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्पेशल सेल की टीम भी मौजूद रहेगी. इससे कैदियों की सुरक्षा बेहतर होगी और कोई हमलावर उन पर हमला नहीं करेगा.



ये भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी से जज का ब्लड प्रेशर हुआ लो, अस्पताल में भर्ती

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने यह निर्देश अदालत में कैदियों की सुरक्षा को मजबूत करने के मकसद से दिए हैं. गोगी हत्याकांड के दौरान खुद स्पेशल सेल की टीम मौके पर मौजूद थी और उन्होंने हमलावरों को मौके पर ही ढेर कर दिया था. इसलिए अदालत की सुरक्षा को लेकर कमिश्नर राकेश अस्थाना द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगस्टर गोगी की हत्या एवं ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए कोर्ट की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किये जा रहे हैं. इसके साथ ही वहां पेश होने वाले विचाराधीन कैदियों की सुरक्षा को लेकर भी बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसके लिए कमिश्नर राकेश अस्थाना ने खासतौर पर क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्पेशल सेल की टीम को जिम्मेदारी दी है. उन्हें कुख्यात बदमाशों की पेशी के दौरान अदालत में उपस्थित रहने को कहा गया है.

जानकारी के अनुसार बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले भी रोहिणी कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट एवं तीस हजारी कोर्ट में कई कैदियों पर हमले हो चुके हैं. इन घटनाओं से कोर्ट में पेशी के दौरान कैदियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे. इसकी वजह से पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कोर्ट की सुरक्षा से लोकल पुलिस को हटाकर वहां पर सिक्योरिटी यूनिट के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया. इसके अलावा प्रत्येक कोर्ट की सुरक्षा जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी को सौंपी गई थी. लेकिन इस सुरक्षा चक्र के बावजूद बीते 9 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट हो गया था.

ये भी पढ़ें- Rohini Court shootout: कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर गोगी और अन्य दो बदमाशों का पोस्टमार्टम


पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना मानते हैं कि अदालत में पेशी के दौरान कैदियों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. वह भी ऐसे समय में जब कैदियों के गुट में गैंगवार चल रही हो. हाल ही में क्राइम ब्रांच ने कर्मवीर उर्फ काजू को गिरफ्तार किया जिसने बताया कि वह पेशी के दौरान टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाला था. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कैदियों की पेशी के दौरान सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा है कि कुख्यात कैदियों की पेशी के दौरान अदालत में तीसरी बटालियन के अलावा उसे गिरफ्तार करने वाली यूनिट जैसे क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्पेशल सेल की टीम भी मौजूद रहेगी. इससे कैदियों की सुरक्षा बेहतर होगी और कोई हमलावर उन पर हमला नहीं करेगा.



ये भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी से जज का ब्लड प्रेशर हुआ लो, अस्पताल में भर्ती

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने यह निर्देश अदालत में कैदियों की सुरक्षा को मजबूत करने के मकसद से दिए हैं. गोगी हत्याकांड के दौरान खुद स्पेशल सेल की टीम मौके पर मौजूद थी और उन्होंने हमलावरों को मौके पर ही ढेर कर दिया था. इसलिए अदालत की सुरक्षा को लेकर कमिश्नर राकेश अस्थाना द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.