नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित 2 को बदमाशों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं और साथ ही एक मोटरसाइकिल भी सीज की गई है. पुलिस ने 6 मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि बढ़ती स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम लगाई गई थी. टीम को 30 जुलाई को सूचना मिली थी कि एक स्नैचर अजीत अपने साथी के साथ ओखला एस्टेट रोड पर आने वाला है.
जिसके बाद टीम ने मौके पर जाल बिछाया तभी शाम तकरीबन 8:30 बजे दो लोग मोटरसाइकिल से आते हुए पुलिस पार्टी को दिखे. जिसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन अलर्ट स्टाफ ने उनको पकड़ लिया.
जिसमें से एक आरोपी की पहचान अजीत के रूप में हुई. जबकि दूसरा नाबालिग निकला. आरोपी अजीत की तलाशी में उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि उनके पास कोई काम नहीं था और वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.