ETV Bharat / city

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एटीम काटकर लूटे थे करोड़ों रुपये - दिल्ली में एटीम लूट की वारदात

दिल्ली की स्पेशल सेल ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम लूटता था. उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी.

special cell arrested atm robber in delhi
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:15 PM IST

नई दिल्ली : एटीएम लूटने वाले गैंग के फरार चल रहे बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. वह मेवाती लुटेरों के गैंग का सदस्य है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी की पहचान सोहराब उर्फ सबा के रूप में की गई है. पुलिस को एटीएम लूटने की 20 से ज्यादा वारदातों में उसकी तलाश थी. इन वारदातों में दो करोड़ से ज्यादा की रकम लूटी गई थी.

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एटीम काटकर लूटे करोड़ों रुपये

दिल्ली एवं हरियाणा में एटीएम लूट की वारदात

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, एटीएम में लूटपाट करने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल को पता चला कि एटीएम लूट के मामले में फरार चल रहा सोहराब मेवात के नूह इलाके में आएगा. इस जानकारी पर एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने सिलको टोल प्लाजा के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सोहराब एटीएम लूटने वाले मेवाती गैंग का सदस्य है. उसके गैंग के सदस्यों ने साल 2019 में दिल्ली एवं हरियाणा में 8 एटीएम लूटे थे. इस मामले में वह फरार चल रहा था. अदालत में उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया चल रही थी.

ये भी पढ़ें : एक दर्जन से अधिक एटीएम काटकर लूटे करोड़ों रुपये, पकड़ा गया मिस्त्री

लियाकत का भाई है सोहराब

पुलिस के अनुसार, इस गैंग का सरगना लियाकत है और सोहराब उसका सगा भाई है. सोहराब अपने भाई के साथ ही वारदात कर रहा था. दिसंबर-जनवरी महीने में एक दर्जन एटीएम लूट की वारदातों में वह शामिल रहा है. वारदात के दौरान वह सीसीटीवी पर काले पेंट का स्प्रे कर देता था. इसके बाद एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देता था. एटीएम को गैस कटर से काटने के बाद वह कैश केबिन निकाल कर फरार हो जाता था.

ये भी पढ़ें : ATM मशीन काटकर लूटे थे रुपये, पुलिस ने किया अरेस्ट


अब तक गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, एटीएम लूट की 12 वारदातें दिसंबर और जनवरी महीने में अंजाम दी गई थीं. इन्हें लियाकत गैंग ने अंजाम दिया था. इस मामले में अब तक लियाकत, शमशाद, वकील, राहुल, शकील और सोहराब को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से एटीएम लूट की वारदातों में कमी आएगी.

नई दिल्ली : एटीएम लूटने वाले गैंग के फरार चल रहे बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. वह मेवाती लुटेरों के गैंग का सदस्य है. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी की पहचान सोहराब उर्फ सबा के रूप में की गई है. पुलिस को एटीएम लूटने की 20 से ज्यादा वारदातों में उसकी तलाश थी. इन वारदातों में दो करोड़ से ज्यादा की रकम लूटी गई थी.

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एटीम काटकर लूटे करोड़ों रुपये

दिल्ली एवं हरियाणा में एटीएम लूट की वारदात

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, एटीएम में लूटपाट करने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल को पता चला कि एटीएम लूट के मामले में फरार चल रहा सोहराब मेवात के नूह इलाके में आएगा. इस जानकारी पर एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने सिलको टोल प्लाजा के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सोहराब एटीएम लूटने वाले मेवाती गैंग का सदस्य है. उसके गैंग के सदस्यों ने साल 2019 में दिल्ली एवं हरियाणा में 8 एटीएम लूटे थे. इस मामले में वह फरार चल रहा था. अदालत में उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया चल रही थी.

ये भी पढ़ें : एक दर्जन से अधिक एटीएम काटकर लूटे करोड़ों रुपये, पकड़ा गया मिस्त्री

लियाकत का भाई है सोहराब

पुलिस के अनुसार, इस गैंग का सरगना लियाकत है और सोहराब उसका सगा भाई है. सोहराब अपने भाई के साथ ही वारदात कर रहा था. दिसंबर-जनवरी महीने में एक दर्जन एटीएम लूट की वारदातों में वह शामिल रहा है. वारदात के दौरान वह सीसीटीवी पर काले पेंट का स्प्रे कर देता था. इसके बाद एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देता था. एटीएम को गैस कटर से काटने के बाद वह कैश केबिन निकाल कर फरार हो जाता था.

ये भी पढ़ें : ATM मशीन काटकर लूटे थे रुपये, पुलिस ने किया अरेस्ट


अब तक गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, एटीएम लूट की 12 वारदातें दिसंबर और जनवरी महीने में अंजाम दी गई थीं. इन्हें लियाकत गैंग ने अंजाम दिया था. इस मामले में अब तक लियाकत, शमशाद, वकील, राहुल, शकील और सोहराब को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से एटीएम लूट की वारदातों में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.