ETV Bharat / city

साउथ दिल्ली: 6 दिनों से लापता व्यक्ति की मिली लाश, विज्ञापन से हुई पहचान - delhi newes

पिछले 6 दिनों से लापता 45 साल के व्यक्ति की डेड बॉडी पुलिस को मिली है. जिसके बाद पुलिस ने अखबार में विज्ञापन देकर बॉडी की पहचान करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली मर्डर केस, Delhi Murder Case
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 7:02 PM IST

दिल्ली. पिछले दिनों लापता हुए एक 45 साल के व्यक्ति की डेड बॉडी वसंत कुंज साउथ थाना इलाके की पुलिस को मिल गई है. बॉडी की पहचान के लिए वसंत कुंज थाना पुलिस ने अखबार में विज्ञापन डाला. जिसके बाद मृतक के परिवारवालों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी में मृतक का नाम नौशाद सामने आया है.

6 दिन से लापता था युवक

क्या है मामला

दरअसल, हापुड़ का रहने वाला 45 वर्षीय नौशाद फैब्रिकेटर का काम करता था. वह 14 तारीख को अपने स्टाफ को पेमेंट देने के लिए गुड़गांव गया था. जिसके बाद वह छतरपुर लौट रहा था जहां रास्ते से वह लापता हो गया था.

लापता होने की खबर कैसे चली पता

असल में नौशाद जहां काम करता था. वहां के कुछ वर्कर्स को नौशाद से कुछ काम पड़ा जिसके लिए वे उसके घर गए पर नौशाद घर में नहीं मिला. जिसके बाद वर्कर्स ने नौशाद के न आने के बारे में बताया. जिससे घरवाले परेशान हुए. नौशाद के घरवालों ने नौशाद की खोजबीन शुरू की. इसके लिए घर के लोग गुरुग्राम पहुंचे. वहां से फिर पता चला कि नौशाद के मोबाइल का लोकेशन छतरपुर है. फिर नौशाद के परिजन छतरपुर पहुंचे. जहां वह नहीं मिला.

नौशाद के माम ने क्या बताया

इस मामले में नौशाद के मामा ने बताया कि उनके परिवार वाले महरौली थाने में गए और लिखित शिकायत दी. उन्होंने नौशाद का फोटो भी दिया लेकिन उन्होंने सिर्फ खानापूर्ति करके कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिलेगी तो बता दिया जाएगा.

विज्ञापन से हुई पहचान

इसी बीच नौशाद के घरवालों ने अखबार में विज्ञापन देखने के बाद डेड बॉडी की पहचान कर ली. जिसके बाद परिवार के लोगों को पोस्टमार्टम के बाद मृतक को सौंप दिया गया. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि नौशाद की मौत कैसे हुई. वहीं, नौशाद के मामा मुस्तकीम खान ने बताया कि भांजे की डेड बॉडी तो पुलिस को मिल गई लेकिन जिस बाइक से आया था वह बाइक, उसका मोबाइल और पर्स गायब है.

दिल्ली. पिछले दिनों लापता हुए एक 45 साल के व्यक्ति की डेड बॉडी वसंत कुंज साउथ थाना इलाके की पुलिस को मिल गई है. बॉडी की पहचान के लिए वसंत कुंज थाना पुलिस ने अखबार में विज्ञापन डाला. जिसके बाद मृतक के परिवारवालों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी में मृतक का नाम नौशाद सामने आया है.

6 दिन से लापता था युवक

क्या है मामला

दरअसल, हापुड़ का रहने वाला 45 वर्षीय नौशाद फैब्रिकेटर का काम करता था. वह 14 तारीख को अपने स्टाफ को पेमेंट देने के लिए गुड़गांव गया था. जिसके बाद वह छतरपुर लौट रहा था जहां रास्ते से वह लापता हो गया था.

लापता होने की खबर कैसे चली पता

असल में नौशाद जहां काम करता था. वहां के कुछ वर्कर्स को नौशाद से कुछ काम पड़ा जिसके लिए वे उसके घर गए पर नौशाद घर में नहीं मिला. जिसके बाद वर्कर्स ने नौशाद के न आने के बारे में बताया. जिससे घरवाले परेशान हुए. नौशाद के घरवालों ने नौशाद की खोजबीन शुरू की. इसके लिए घर के लोग गुरुग्राम पहुंचे. वहां से फिर पता चला कि नौशाद के मोबाइल का लोकेशन छतरपुर है. फिर नौशाद के परिजन छतरपुर पहुंचे. जहां वह नहीं मिला.

नौशाद के माम ने क्या बताया

इस मामले में नौशाद के मामा ने बताया कि उनके परिवार वाले महरौली थाने में गए और लिखित शिकायत दी. उन्होंने नौशाद का फोटो भी दिया लेकिन उन्होंने सिर्फ खानापूर्ति करके कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिलेगी तो बता दिया जाएगा.

विज्ञापन से हुई पहचान

इसी बीच नौशाद के घरवालों ने अखबार में विज्ञापन देखने के बाद डेड बॉडी की पहचान कर ली. जिसके बाद परिवार के लोगों को पोस्टमार्टम के बाद मृतक को सौंप दिया गया. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि नौशाद की मौत कैसे हुई. वहीं, नौशाद के मामा मुस्तकीम खान ने बताया कि भांजे की डेड बॉडी तो पुलिस को मिल गई लेकिन जिस बाइक से आया था वह बाइक, उसका मोबाइल और पर्स गायब है.

Intro:45 साल के जिस नौशाद को उनके परिवार वाले 1 हफ्ते से ढूंढ रहे थे दिल्ली से लेकर गुड़गांव तक खाक छान रहे थे हॉस्पिटल से लेकर पुलिस थाने घूम रहे थे उसकी जड़ बॉडी पिछले 6 दिनों से सफदरजंग हॉस्पिटल की मोर्चरी में पड़ी हुई है लेकिन इन 6 दिनों में दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस काफी कोआर्डिनेशन देखने को नहीं मिला


Body:शुक्र है कि वसंत कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक डेड बॉडी की पहचान नहीं कर पाने को झांसी अखबार में विज्ञापन डाला और परिवार वालों को पता चल गया कि यह डेड बॉडी उसके रिश्तेदार की है मामला फिलहाल दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना इलाके का है जिसमें हापुड़ के रहने वाले 45 साल के नौशाद की डेड बॉडी मिली थी नौशाद के मामा मुस्तकीम खान ने बताया कि भांजे की डेड बॉडी तो पुलिस को मिल गई लेकिन जिस बाइक से आया था वह उसका मोबाइल और उसका पर्स गायब है परिवार वालों के अनुसार हापुड़ का रहने वाला नौशाद फैब्रिकेटर का काम करता है इसकी एक साइड गुरुग्राम में चल रहा है 14 तारीख को वह गुड़गांव गया था अपने स्टाफ को पेमेंट देने के बाद वह बाइक से छतरपुर की तरफ लौट रहा था और फिर वहां से लापता हो गया
byte- परिजन
byte- परिजन


Conclusion:और जॉब नौशाद के वर्कर को कुछ काम पड़ा तो उन लोगों ने नशा के घर संपर्क किया जिसके बाद नौशाद घर पर नहीं था और नौशाद के घरवालों ने नौशाद की खोजबीन शुरू की पहले लोग गुरुग्राम पहुंचे वहां से फिर पता चला कि नौशाद का मोबाइल का लोकेशन छतरपुर में आया फिर छतरपुर पहुंचे नौशाद के मामा ने बताया कि उनके परिवार वाले महरौली थाने में गए लिखित शिकायत दी नौशाद का फोटो भी दिया लेकिन उन्होंने सिर्फ खानापूर्ति करके कहा कि उन्हें आगे जानकारी मिलेगी तो बता दिया गया
हालांकि अखबार में विज्ञापन देखने के बाद परिवार वालों ने डेड बॉडी की पहचान कर ली और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक नौशाद को उसके परिवार जनों को सौंप दिया है फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि नौशाद की मौत कैसे हुई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.