दिल्ली. पिछले दिनों लापता हुए एक 45 साल के व्यक्ति की डेड बॉडी वसंत कुंज साउथ थाना इलाके की पुलिस को मिल गई है. बॉडी की पहचान के लिए वसंत कुंज थाना पुलिस ने अखबार में विज्ञापन डाला. जिसके बाद मृतक के परिवारवालों को इसकी जानकारी हुई. जानकारी में मृतक का नाम नौशाद सामने आया है.
क्या है मामला
दरअसल, हापुड़ का रहने वाला 45 वर्षीय नौशाद फैब्रिकेटर का काम करता था. वह 14 तारीख को अपने स्टाफ को पेमेंट देने के लिए गुड़गांव गया था. जिसके बाद वह छतरपुर लौट रहा था जहां रास्ते से वह लापता हो गया था.
लापता होने की खबर कैसे चली पता
असल में नौशाद जहां काम करता था. वहां के कुछ वर्कर्स को नौशाद से कुछ काम पड़ा जिसके लिए वे उसके घर गए पर नौशाद घर में नहीं मिला. जिसके बाद वर्कर्स ने नौशाद के न आने के बारे में बताया. जिससे घरवाले परेशान हुए. नौशाद के घरवालों ने नौशाद की खोजबीन शुरू की. इसके लिए घर के लोग गुरुग्राम पहुंचे. वहां से फिर पता चला कि नौशाद के मोबाइल का लोकेशन छतरपुर है. फिर नौशाद के परिजन छतरपुर पहुंचे. जहां वह नहीं मिला.
नौशाद के माम ने क्या बताया
इस मामले में नौशाद के मामा ने बताया कि उनके परिवार वाले महरौली थाने में गए और लिखित शिकायत दी. उन्होंने नौशाद का फोटो भी दिया लेकिन उन्होंने सिर्फ खानापूर्ति करके कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिलेगी तो बता दिया जाएगा.
विज्ञापन से हुई पहचान
इसी बीच नौशाद के घरवालों ने अखबार में विज्ञापन देखने के बाद डेड बॉडी की पहचान कर ली. जिसके बाद परिवार के लोगों को पोस्टमार्टम के बाद मृतक को सौंप दिया गया. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि नौशाद की मौत कैसे हुई. वहीं, नौशाद के मामा मुस्तकीम खान ने बताया कि भांजे की डेड बॉडी तो पुलिस को मिल गई लेकिन जिस बाइक से आया था वह बाइक, उसका मोबाइल और पर्स गायब है.