नई दिल्ली: मालवीय नगर के गीतांजली एनक्लेव में बीजेपी की नई दिल्ली जिले की महिला मोर्चा की महामंत्री पूनम गुप्ता की फॉर्च्यूनर कार को चोरी करने आये चोर नाकाम हुए, तो गाड़ी का शीशा तोड़ ECM (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चुराकर ले गए. इस मामले में पूनम गुप्ता ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुट गई है. इसी बीच उन्होंने CCTV खराब होने पर दिल्ली सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
पूनम गुप्ता का कहना है कि चोर जब कार नहीं चुरा पाए, तो ECM मशीन चुराकर ले गए. इससे करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दिल्ली सरकार एक तरफ मुफ्त की बात करती है. CCTV की बात करती है, लेकिन पुलिस ने जांच की, तो कोई भी CCTV चालू नहीं मिला है. सीसीटीवी की क्वालिटी भी ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि RWA को कॉलोनी के मेंटेनेंस के लिए भुगतान किया जाता है. इसके बावजूद कॉलोनी में चोर घुस जाएं और CCTV चालू न मिले, तो दिल्ली सरकार पर सवालिया निशान उठता है.
ये भी पढ़ें-20 दिनों से भीकाजी कामा पैलेस की सर्विस रोड खस्ताहाल, नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य
ये भी पढ़ें-जल बोर्ड की पाइप लाइन लीक होने से धंसी सड़क, 10 से 15 फीट हुआ गड्ढा