ETV Bharat / city

बीजेपी महिला नेता की कार चुराने का कर रहे थे प्रयास, नाकाम रहने पर उड़ा ले गए पार्ट्स - गीतांजली एनक्लेव बीजेपी महिला नेता की कार चोरी

दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ये लोग अब पॉश कॉलोनी को भी निशाना बनाने से चूक नहीं रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में चोरों ने बीजेपी महिला नेता के फॉर्च्यूनर कार चोरी करने की कोशिश की, नाकाम रहने पर कार के पार्ट्स ही निकालकर ले गए.

गीतांजली एनक्लेव में कार के पार्ट्स चोरी
गीतांजली एनक्लेव में कार के पार्ट्स चोरी
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:09 PM IST

नई दिल्ली: मालवीय नगर के गीतांजली एनक्लेव में बीजेपी की नई दिल्ली जिले की महिला मोर्चा की महामंत्री पूनम गुप्ता की फॉर्च्यूनर कार को चोरी करने आये चोर नाकाम हुए, तो गाड़ी का शीशा तोड़ ECM (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चुराकर ले गए. इस मामले में पूनम गुप्ता ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुट गई है. इसी बीच उन्होंने CCTV खराब होने पर दिल्ली सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.



पूनम गुप्ता का कहना है कि चोर जब कार नहीं चुरा पाए, तो ECM मशीन चुराकर ले गए. इससे करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दिल्ली सरकार एक तरफ मुफ्त की बात करती है. CCTV की बात करती है, लेकिन पुलिस ने जांच की, तो कोई भी CCTV चालू नहीं मिला है. सीसीटीवी की क्वालिटी भी ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि RWA को कॉलोनी के मेंटेनेंस के लिए भुगतान किया जाता है. इसके बावजूद कॉलोनी में चोर घुस जाएं और CCTV चालू न मिले, तो दिल्ली सरकार पर सवालिया निशान उठता है.

गीतांजली एनक्लेव में कार के पार्ट्स चोरी
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार मुफ्त की राजनीति से ऊपर उठकर आएं. दिल्ली में मुफ्त की राजनीति अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, उससे बेड़ा गर्क हो रहा है. फ्री के नाम पर दिल्ली को लूटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-20 दिनों से भीकाजी कामा पैलेस की सर्विस रोड खस्ताहाल, नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य

ये भी पढ़ें-जल बोर्ड की पाइप लाइन लीक होने से धंसी सड़क, 10 से 15 फीट हुआ गड्ढा

नई दिल्ली: मालवीय नगर के गीतांजली एनक्लेव में बीजेपी की नई दिल्ली जिले की महिला मोर्चा की महामंत्री पूनम गुप्ता की फॉर्च्यूनर कार को चोरी करने आये चोर नाकाम हुए, तो गाड़ी का शीशा तोड़ ECM (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चुराकर ले गए. इस मामले में पूनम गुप्ता ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुट गई है. इसी बीच उन्होंने CCTV खराब होने पर दिल्ली सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाये हैं.



पूनम गुप्ता का कहना है कि चोर जब कार नहीं चुरा पाए, तो ECM मशीन चुराकर ले गए. इससे करीब 10 से 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दिल्ली सरकार एक तरफ मुफ्त की बात करती है. CCTV की बात करती है, लेकिन पुलिस ने जांच की, तो कोई भी CCTV चालू नहीं मिला है. सीसीटीवी की क्वालिटी भी ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि RWA को कॉलोनी के मेंटेनेंस के लिए भुगतान किया जाता है. इसके बावजूद कॉलोनी में चोर घुस जाएं और CCTV चालू न मिले, तो दिल्ली सरकार पर सवालिया निशान उठता है.

गीतांजली एनक्लेव में कार के पार्ट्स चोरी
उनका कहना है कि दिल्ली सरकार मुफ्त की राजनीति से ऊपर उठकर आएं. दिल्ली में मुफ्त की राजनीति अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, उससे बेड़ा गर्क हो रहा है. फ्री के नाम पर दिल्ली को लूटा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-20 दिनों से भीकाजी कामा पैलेस की सर्विस रोड खस्ताहाल, नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य

ये भी पढ़ें-जल बोर्ड की पाइप लाइन लीक होने से धंसी सड़क, 10 से 15 फीट हुआ गड्ढा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.