ETV Bharat / city

कोरोना की जद में माननीय: अब तक एक मेयर, MP और दो मंत्री सहित 12 MLA संक्रमित - Arvind kejriwal

कोरोना संक्रमित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन हैं. स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इन दोनों को मिलाकर दिल्ली के कुल 12 विधायक अब तक कोरोना की चपेट में आए हैं.

So far 12 MLA including one mayor MP and two ministers have been infected with Corona in Delhi
कोरोना की जद में माननीय: अब तक एक मेयर, MP और दो मंत्री सहित 12 MLA संक्रमित
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:35 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के हर दिन तीन-चार हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे इन मामलों के बीच बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के सेकेंड वेव की आशंका जताई थी. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना से लड़ाई के किए व्यवस्था की जिम्मेदारी जिन जनप्रतिनिधियों पर है, वे भी बड़ी संख्या में कोरोना का शिकार हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उपचाराधीन हैं उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी साकेत के मैक्स अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. बीते दिन ही उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई थी. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. इसी अस्पताल में इलाज के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना को मात दी थी. दिल्ली सरकार के इन दो महत्वपूर्ण मंत्रियों को मिलाकर दिल्ली के कुल 12 विधायक अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

सबसे पहले विशेष रवि हुए थे संक्रमित

दिल्ली के जनप्रतिनिधियों में सबसे पहले करोलबाग से विधायक विशेष रवि कोरोना संक्रमित पाए गए थे. एक मई को करवाई गई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से लगातार एक-एक करके दर्जनभर विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें राजकुमार आनंद, राजेश गुप्ता, आतिशी मार्लेना, ऋतुराज झा गोविंद, सुरेंद्र कुमार, प्रमिला टोकस, गिरीश सोनी, अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट शामिल हैं.

12 में से दो विधायक भाजपा के

इनमें से अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट भाजपा के विधायक हैं, बाकी सभी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इनके अलावा, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश और दिल्ली से राज्यसभा के सांसद सुशील गुप्ता भी संक्रमित होने के बाद हाल ही में कोरोना से उबर हैं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना संक्रमित होने के बाद अभी भी आइसोलेशन में हैं.

'वायरस का बिहैव पता करना मुश्किल'

यूं तो कोरोना काल में इन नेताओं का संक्रमित होना भी आम बात है, लेकिन चूंकि यह कहा जाता रहा है कि एहतियात से कोरोना से बचाव का उपाय है. ऐसे में क्या ये नेता एहतियात नहीं कर रहे, इसे लेकर हमने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सवाल किया. सत्येंद्र जैन का कहना था कि कोरोना वायरस कैसे बिहेव कर रहा है, यह पता नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने मेडिकल स्टाफ्स का उदाहरण भी दिया, जो तमाम एहतियात के बावजूद संक्रमित हो रहे हैं.

'इलाज का प्रबंध करना हमारा काम'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि जो संक्रमित हो रहा है, वो अपनी गलती से ही संक्रमित हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह वायरस भेदभाव नहीं करता, अगर मंत्री, विधायक और मेयर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, तो आम लोग भी हो रहे हैं. सरकार का काम है कि हम सभी के इलाज का प्रबंध करें.

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के हर दिन तीन-चार हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे इन मामलों के बीच बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के सेकेंड वेव की आशंका जताई थी. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना से लड़ाई के किए व्यवस्था की जिम्मेदारी जिन जनप्रतिनिधियों पर है, वे भी बड़ी संख्या में कोरोना का शिकार हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उपचाराधीन हैं उपमुख्यमंत्री सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी साकेत के मैक्स अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. बीते दिन ही उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई थी. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. इसी अस्पताल में इलाज के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना को मात दी थी. दिल्ली सरकार के इन दो महत्वपूर्ण मंत्रियों को मिलाकर दिल्ली के कुल 12 विधायक अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

सबसे पहले विशेष रवि हुए थे संक्रमित

दिल्ली के जनप्रतिनिधियों में सबसे पहले करोलबाग से विधायक विशेष रवि कोरोना संक्रमित पाए गए थे. एक मई को करवाई गई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से लगातार एक-एक करके दर्जनभर विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें राजकुमार आनंद, राजेश गुप्ता, आतिशी मार्लेना, ऋतुराज झा गोविंद, सुरेंद्र कुमार, प्रमिला टोकस, गिरीश सोनी, अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट शामिल हैं.

12 में से दो विधायक भाजपा के

इनमें से अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट भाजपा के विधायक हैं, बाकी सभी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इनके अलावा, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश और दिल्ली से राज्यसभा के सांसद सुशील गुप्ता भी संक्रमित होने के बाद हाल ही में कोरोना से उबर हैं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना संक्रमित होने के बाद अभी भी आइसोलेशन में हैं.

'वायरस का बिहैव पता करना मुश्किल'

यूं तो कोरोना काल में इन नेताओं का संक्रमित होना भी आम बात है, लेकिन चूंकि यह कहा जाता रहा है कि एहतियात से कोरोना से बचाव का उपाय है. ऐसे में क्या ये नेता एहतियात नहीं कर रहे, इसे लेकर हमने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सवाल किया. सत्येंद्र जैन का कहना था कि कोरोना वायरस कैसे बिहेव कर रहा है, यह पता नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने मेडिकल स्टाफ्स का उदाहरण भी दिया, जो तमाम एहतियात के बावजूद संक्रमित हो रहे हैं.

'इलाज का प्रबंध करना हमारा काम'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि जो संक्रमित हो रहा है, वो अपनी गलती से ही संक्रमित हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह वायरस भेदभाव नहीं करता, अगर मंत्री, विधायक और मेयर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, तो आम लोग भी हो रहे हैं. सरकार का काम है कि हम सभी के इलाज का प्रबंध करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.