ETV Bharat / city

West Bengal : पैसेंजर ट्रेन में साेने की बिस्किट ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार - बंगाल में विदेशी साेना के साथ एक पकड़ाया

वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट ( West Bengal Preventive Commissionerate recovered gold) की टीम काे सूचना मिली कि बनगांव-सियालदह लोकल पैसेंजर में एक यात्री गोल्ड बिस्किट्स लेकर जा रहा है. टीम ने तत्काल कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया.

gold biscuits
gold biscuits
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 4:29 PM IST

नई दिल्लीः वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट की टीम ने ट्रेन में 23 लाख के गोल्ड के साथ एक यात्री (Gold recovered from train in Bengal) को पकड़ा. इसके पास से 466 ग्राम के चार गोल्ड बिस्किट बरामद किए गए हैं.


दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट ( West Bengal Preventive Commissionerate recovered gold) की टीम काे गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रेन से यात्री काे चार गोल्ड बिस्किट के साथ पकड़ा गया. बनगांव-सियालदह लोकल पैसेंजर में जा रहे यात्री के पास से इस गोल्ड बिस्किट्स को बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ेंः पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बाइक-स्कूटी बरामद

गोल्ड की कीमत 23 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट की टीम इस मामले में गोल्ड को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई है. पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया यात्री फॉरेन ओरिजिन का गोल्ड (One arrested with foreign gold in Bengal) कहां से ले कर आया था. आगे इसे किसे डिलीवर करने वाला था.

नई दिल्लीः वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट की टीम ने ट्रेन में 23 लाख के गोल्ड के साथ एक यात्री (Gold recovered from train in Bengal) को पकड़ा. इसके पास से 466 ग्राम के चार गोल्ड बिस्किट बरामद किए गए हैं.


दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट ( West Bengal Preventive Commissionerate recovered gold) की टीम काे गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रेन से यात्री काे चार गोल्ड बिस्किट के साथ पकड़ा गया. बनगांव-सियालदह लोकल पैसेंजर में जा रहे यात्री के पास से इस गोल्ड बिस्किट्स को बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ेंः पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बाइक-स्कूटी बरामद

गोल्ड की कीमत 23 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. वेस्ट बंगाल प्रीवेंटिव कमिश्नरेट की टीम इस मामले में गोल्ड को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई है. पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया यात्री फॉरेन ओरिजिन का गोल्ड (One arrested with foreign gold in Bengal) कहां से ले कर आया था. आगे इसे किसे डिलीवर करने वाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.