नई दिल्ली: दिल्ली के बड़े मार्केट में से एक नेहरू प्लेस मार्केट धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. लॉकडाउन में छूट के बाद नेहरू प्लेस मार्केट में अब ग्राहकों की आवाजाही लगातार बढ़ती हुई दिख रही है. यहां के स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अब 40 से 50 परसेंट तक मार्केट शुरू हो गई है.
धीरे-धीरे लौट रहे ग्राहक
नेहरू प्लेस आईटी का बड़ा मार्केट है और यहां पर आम दिनों में लाखों लोग खरीदारी करने के लिए आते थे लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद इस मार्केट पर कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट आई है. हालांकि यहां एक दुकानदार महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अब धीरे-धीरे लोगों ने मार्केट में आना शुरू कर दिया है. अब इस मार्केट में 40 से 50 परसेंट तक काम हो रहा है. हालांकि लॉकडाउन से पहले जिस तरह की भीड़ मार्केट में होती थी, वैसी भीड़ अब देखने को नहीं मिल रही है.