ETV Bharat / city

जनकपुरी विधानसभा: हादसों को निमंत्रण दे रहा सीतापुरी कॉलोनी का बारात घर - आरडब्ल्यूए सीतापुरी

जनकपुरी विधानसभा के वार्ड 17एस सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए द्वारा करोड़ों रुपये में बनाकर तैयार किया गया बारात घर जर्जर हालात में है. इसी कड़ी में सीतापुरी आरडब्ल्यूए ने इस मामले को लेकर आवाज बुलंद की है.

Sitapuri Colony procession home in very bad condition in delhi
हादसों को निमंत्रण दे रहा सीतापुरी कॉलोनी का बारात घर
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: जनकपुरी विधानसभा के वार्ड 17एस सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए द्वारा करोड़ों रुपये में बनाकर तैयार किया गया बारात घर जर्जर हालात में है. इसी कड़ी में सीतापुरी आरडब्ल्यूए ने इस मामले को लेकर आवाज बुलंद की है. पदाधिकारियों का कहना है कि इस बारात घर की दीवार में दरार और टाइल गिरनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. तब उस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा. बता दें कि इस बारात घर को बने अभी तीन ही साल हुए हैं.

हादसों को निमंत्रण दे रहा सीतापुरी कॉलोनी का बारात घर
आरडब्ल्यूए सीतापुरी प्रधान बीएल संकला ने ईटीवी भारत को बताया कि सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए का बारात घर बना हुआ है जो अब एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. दीवार में दरार आनी शुरू हो गई है. खराब मैटीरियल लगने से दीवार से टाइल भी गिरनी शुरू हो गई है जो कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है.वहीं इस मामले में डीडीए ऑफिस में वेस्ट दिल्ली-6 के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर महेश चन्द्र ने बताया कि ईटीवी भारत ने सीतापुरी बारात घर की गम्भीर परेशानी बताई है. जल्द ही सीतापुरी बारात घर का निरक्षण करके समस्या को दूर किया जाएगा.

नई दिल्ली: जनकपुरी विधानसभा के वार्ड 17एस सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए द्वारा करोड़ों रुपये में बनाकर तैयार किया गया बारात घर जर्जर हालात में है. इसी कड़ी में सीतापुरी आरडब्ल्यूए ने इस मामले को लेकर आवाज बुलंद की है. पदाधिकारियों का कहना है कि इस बारात घर की दीवार में दरार और टाइल गिरनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. तब उस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा. बता दें कि इस बारात घर को बने अभी तीन ही साल हुए हैं.

हादसों को निमंत्रण दे रहा सीतापुरी कॉलोनी का बारात घर
आरडब्ल्यूए सीतापुरी प्रधान बीएल संकला ने ईटीवी भारत को बताया कि सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए का बारात घर बना हुआ है जो अब एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है. दीवार में दरार आनी शुरू हो गई है. खराब मैटीरियल लगने से दीवार से टाइल भी गिरनी शुरू हो गई है जो कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है.वहीं इस मामले में डीडीए ऑफिस में वेस्ट दिल्ली-6 के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर महेश चन्द्र ने बताया कि ईटीवी भारत ने सीतापुरी बारात घर की गम्भीर परेशानी बताई है. जल्द ही सीतापुरी बारात घर का निरक्षण करके समस्या को दूर किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.