नई दिल्ली: जनकपुरी विधानसभा के वार्ड 17एस सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए द्वारा करोड़ों रुपये में बनाकर तैयार किया गया बारात घर जर्जर हालात में है. इसी कड़ी में सीतापुरी आरडब्ल्यूए ने इस मामले को लेकर आवाज बुलंद की है. पदाधिकारियों का कहना है कि इस बारात घर की दीवार में दरार और टाइल गिरनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. तब उस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा. बता दें कि इस बारात घर को बने अभी तीन ही साल हुए हैं.
जनकपुरी विधानसभा: हादसों को निमंत्रण दे रहा सीतापुरी कॉलोनी का बारात घर - आरडब्ल्यूए सीतापुरी
जनकपुरी विधानसभा के वार्ड 17एस सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए द्वारा करोड़ों रुपये में बनाकर तैयार किया गया बारात घर जर्जर हालात में है. इसी कड़ी में सीतापुरी आरडब्ल्यूए ने इस मामले को लेकर आवाज बुलंद की है.
नई दिल्ली: जनकपुरी विधानसभा के वार्ड 17एस सीतापुरी कॉलोनी में डीडीए द्वारा करोड़ों रुपये में बनाकर तैयार किया गया बारात घर जर्जर हालात में है. इसी कड़ी में सीतापुरी आरडब्ल्यूए ने इस मामले को लेकर आवाज बुलंद की है. पदाधिकारियों का कहना है कि इस बारात घर की दीवार में दरार और टाइल गिरनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. तब उस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा. बता दें कि इस बारात घर को बने अभी तीन ही साल हुए हैं.