ETV Bharat / city

AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म, 'राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं' - आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कई फैसले हुए, जिसमें महत्वपूर्ण है पार्टी के संविधान में संशोधन का फैसला. बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ही हैं.

Manish Sisodia  press conference on national council meeting in delhi
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया कि हम पूरी ताकत के साथ 6 राज्यों में चुनाव लड़ेंगे. सिसोदिया ने कहा कि हमने दिल्ली में गरीबों, मजदूरों के लिए जो काम किए हैं, उससे दिल्ली में रहने वाले उन 6 राज्यों के लोग भी प्रभावित हैं और वे अपने यहां जाकर इसका जिक्र करते हैं.

'6 राज्यों में लड़ेंगे चुनाव'

सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली की 80 फीसदी आबादी को बिजली फ्री मिल सकती है, यहां सरकारी स्कूल अच्छे हो सकते हैं, तो यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड और गोवा जैसे राज्यों में ऐसा क्यों नही हो सकता. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने जो काम किया, उसे केजरीवाल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है, उसी मॉडल पर हम उन 6 राज्यों में भी हम चुनाव लड़ेंगे.

'किसानों के साथ खड़े रहेंगे'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि नेशनल काउंसिल के सदस्यों ने इस बात पर भी चर्चा की कि साजिश के तहत 26 जनवरी की घटना हुई. किसानों को बदनाम किया गया. कृषि कानूनों को वापस करने की किसानों की प्रमुख मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े रहेंगे. इसके अलावा, सिसोदिया ने आज नेशनल काउंसिल की बैठक में हुए संविधान संसोधन के फैसले का भी जिक्र किया.

'संविधान में किए गए हैं कुछ सुधार'

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संविधान में कुछ सुधार किया गया है. हमारे कुछ क्लॉज पार्टी के आगे बढ़ने में व्यवहारिक दिक्कतें पैदा कर रहे थे. इसलिए हमने इसमें संसोधन का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी की प्राइमरी यूनिट बूथ लेबल के बजाय डिस्ट्रिक्ट लेबल पर होगी. वहीं, अब MP और MLA भी नेशनल काउंसिल के सदस्य होंगे और स्वतः अपने स्टेट काउंसिल के सदस्य बन जाएंगे.

'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काउंसिल मीटिंग'

अभी तक यह नियम था कि कार्यकाल के बीच में यदि जिला स्तर या राज्य स्तर पर काउंसिल की कोई सीट खाली होती है, तो अगली बैठक तक वो खाली रहती थी. सिसोदिया ने कहा कि अब यह निर्णय हुआ है कि अब कोई भी पद खाली होने पर नेशनल एग्जिक्यूटिव या स्टेट एग्जीक्यूटिव में उसपर किसी और को मनोनीत कर सकेगी. वहीं, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी नेशनल काउंसिल की मीटिंग की जा सकेगी.


'पार्टी फोरम पर रखें व्यू प्वाइंट'

सिसोदिया ने यह भी कहा कि पार्टी के सदस्यों को पूरी आजादी होगी कि पार्टी फोरम पर अपने व्यू प्वाइंट रख सकते हैं, लेकिन बाहर रखने की मनाही होगी. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संविधान के अनुसार, किसी भी परिवार से कोई एक व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है. लेकिन अब इसमें एक अमेंडमेंट किया गया है. अब से नया सदस्य बनने वाले पर यह नियम लागू होगा कि उसके परिवार के दो सदस्य चुनाव लड़ चुके होंगे फिर भी वो चुनाव लड़ सकेगा. राष्ट्रीय संयोजक पद को लेकर सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही हमारे राष्ट्रीय संयोजक हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया कि हम पूरी ताकत के साथ 6 राज्यों में चुनाव लड़ेंगे. सिसोदिया ने कहा कि हमने दिल्ली में गरीबों, मजदूरों के लिए जो काम किए हैं, उससे दिल्ली में रहने वाले उन 6 राज्यों के लोग भी प्रभावित हैं और वे अपने यहां जाकर इसका जिक्र करते हैं.

'6 राज्यों में लड़ेंगे चुनाव'

सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली की 80 फीसदी आबादी को बिजली फ्री मिल सकती है, यहां सरकारी स्कूल अच्छे हो सकते हैं, तो यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड और गोवा जैसे राज्यों में ऐसा क्यों नही हो सकता. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने जो काम किया, उसे केजरीवाल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है, उसी मॉडल पर हम उन 6 राज्यों में भी हम चुनाव लड़ेंगे.

'किसानों के साथ खड़े रहेंगे'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि नेशनल काउंसिल के सदस्यों ने इस बात पर भी चर्चा की कि साजिश के तहत 26 जनवरी की घटना हुई. किसानों को बदनाम किया गया. कृषि कानूनों को वापस करने की किसानों की प्रमुख मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े रहेंगे. इसके अलावा, सिसोदिया ने आज नेशनल काउंसिल की बैठक में हुए संविधान संसोधन के फैसले का भी जिक्र किया.

'संविधान में किए गए हैं कुछ सुधार'

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संविधान में कुछ सुधार किया गया है. हमारे कुछ क्लॉज पार्टी के आगे बढ़ने में व्यवहारिक दिक्कतें पैदा कर रहे थे. इसलिए हमने इसमें संसोधन का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी की प्राइमरी यूनिट बूथ लेबल के बजाय डिस्ट्रिक्ट लेबल पर होगी. वहीं, अब MP और MLA भी नेशनल काउंसिल के सदस्य होंगे और स्वतः अपने स्टेट काउंसिल के सदस्य बन जाएंगे.

'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काउंसिल मीटिंग'

अभी तक यह नियम था कि कार्यकाल के बीच में यदि जिला स्तर या राज्य स्तर पर काउंसिल की कोई सीट खाली होती है, तो अगली बैठक तक वो खाली रहती थी. सिसोदिया ने कहा कि अब यह निर्णय हुआ है कि अब कोई भी पद खाली होने पर नेशनल एग्जिक्यूटिव या स्टेट एग्जीक्यूटिव में उसपर किसी और को मनोनीत कर सकेगी. वहीं, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी नेशनल काउंसिल की मीटिंग की जा सकेगी.


'पार्टी फोरम पर रखें व्यू प्वाइंट'

सिसोदिया ने यह भी कहा कि पार्टी के सदस्यों को पूरी आजादी होगी कि पार्टी फोरम पर अपने व्यू प्वाइंट रख सकते हैं, लेकिन बाहर रखने की मनाही होगी. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संविधान के अनुसार, किसी भी परिवार से कोई एक व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है. लेकिन अब इसमें एक अमेंडमेंट किया गया है. अब से नया सदस्य बनने वाले पर यह नियम लागू होगा कि उसके परिवार के दो सदस्य चुनाव लड़ चुके होंगे फिर भी वो चुनाव लड़ सकेगा. राष्ट्रीय संयोजक पद को लेकर सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही हमारे राष्ट्रीय संयोजक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.