नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए होने वाले चुनावों में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे में कमेटी में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है. पिछले दिनों कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह के द्वारा मौजूदा अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ अकाल तख्त को की गई शिकायत के बाद अब सिरसा ने उनपर भ्रष्टाचार की सज़ा से बचने के लिए सरना खेमे से हाथ मिलाने का आरोप लगाया है.
सिरसा का कहना है कि हाल ही में मनजीत सिंह जी के ने अकाल तख्त को लिखी गई अपनी एक चिट्ठी में मौजूदा समय में उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नहीं करने के लिए कहा है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सोमवार को रकाबगंज स्थित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जबकि कमेटी के अध्यक्षों पर कोर्ट ने भी सवाल उठाए हों. जी के के कार्यकाल के दौरान तमाम भ्रष्टाचार के मामले आए और उन्हीं आरोपों से बचने के लिए अब परमजीत सिंह सरना से हाथ मिला लिया गया है.