नई दिल्ली : कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली में बाजारों को आड-ईवन प्रणाली से खोला जा रहा है. वृहस्पतिवार को सरोजनी नगर मार्केट, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट व नेहरू प्लेस समेत छोटी बाजारों में भी ऑड-ईवन व्यवस्था के तहत दुकानें खोली गईं. कोरोना के खौफ को देखते हुए मार्केट में अब भीड़ कम नजर आ रही है.
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने ऑड-ईवन के तहत अपनी दुकान बंद रखी. इसके अलावा सभी दुकानें नए सिस्टम से खोली जा रही हैं. मार्केट में मौजूद ज्यादातर दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए गाइडलाइंस का पालन सख्ती से किया जा रहा है. कोरोना के खौफ के चलते अब बाजार में भीड़ भी कम हो गई है.
इसे भी पढ़ें : सरोजनी नगर मार्केट में ऑड इवन सिस्टम लागू, खास एहतियात बरतने की अपील
सरोजनी नगर मार्केट में दुकानदारों ने ऑड-ईवन की व्यवस्था का पालन करते हुए दुकानें खोलीं. दोपहर 12 बजे से ही मार्केट में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. मार्केट में लाउडस्पीकर से लगातार यह अनाउंस भी किया जा रहा था कि लोग मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी के नियम का पालन जरूर करें. सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि दुकानदार अपनी तरफ से भी ग्राहकों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे कोरोना दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें.