नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इसको लेकर कोताही बरतने पर अब कार्रवाई भी देखी जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सुरक्षा इंतजामों में खामी की वजह से जिले में SHO का ट्रांसफर किया गया है.
दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर, कालिंदीकुंज और जैतपुर थानों के SHO का ट्रांसफर किया गया है. वहीं सरिता विहार थाने में भी नए SHO की तैनाती की गई है. जैतपुर के SHO को वेलफेयर भेजा गया है. वहीं जामिया नगर SHO सतीश कुमार को पुलिस एकेडमी भेजा गया है. वहीं कालिंदीकुंज SHO सुधीर कुमार को साउथ जिले में भेजा गया है. संजीव मिश्रा को जैतपुर का नया SHO बनाया गया है. वहीं रजनीश शर्मा को सरिता विहार का SHO बनाया गया है. पंकज कुमार को कालिंदी कुंज का SHO बनाया गया है.
राजधानी दिल्ली में बीते दिनों अलग-अलग इलाकों में नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जहां पर सुरक्षा इंतजाम एक अहम चुनौती है.