नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सदर बाजार, दिल्ली कैंट इलाके में श्री श्याम सेवा प्रचार समिति और स्थानीय लोग मिलकर लॉकडाउन दौरान लगातार अपनी क्षमता के हिसाब से जरूरतमंद लोगों के लिए बना हुआ खाना मुहैया करा रहे हैं. ताकि वे लोग भूखे न रहें.
इस समिति द्वारा लोगों की मदद करने के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों को देखते हुए दिल्ली कैंट के एसएचओ समीर श्रीवास्तव आज उनकी हौसला अफजाई करने के लिए उनके बीच पहुंचे.
वहां पहुंचने के बाद एसएसओ समीर श्रीवास्तव ने भी समिति के लोगों के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को पूरी, सब्जी, खीर और चावल बांटे. इस दौरान लोगों सोशल डिस्टेंस बनाकर खड़े हुए और एक-एक करके उन लोगों ने दोपहर का भोजन लिया.
वहीं समिति के सदस्य ने बताया कि वे रोजाना 500-600 लोगों को खाना खिलाते हैं. लेकिन आज उनके द्वारा खाना बांटने का आखरी दिन है. उन्होंने बताया कि समिति और स्थानीय लोगों द्वारा मिली मदद के कारण वे इतने दिन तक लोगों की मदद कर सके. लेकिन अब वे लोग इतने सक्षम नहीं है कि और लोगों को खाना खिला सकें. इस दौरान दिल्ली कैंट से समीर श्रीवास्तव ने इन लोगों की हौसला अफजाई की और इन्हें इनके द्वारा की गई देश सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया.