नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. इसी के चलते जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के बुलंद मस्जिद की रहने वाली एक महिला ने मोबाइल के जरिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला अपनी 16 साल की लड़की के इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रही थी.
शास्त्री पार्क थाना प्रभारी ने की मदद
जैसे ही यह वीडियो शास्त्री पार्क थाने के प्रभारी प्रमोद गुप्ता के पास पहुंचा तो तुरंत थाना प्रभारी ने इस मामले में संज्ञान लिया. अपने बीट स्टाफ की मदद से इस परिवार को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में खोज निकाला.
जब थाना प्रभारी ने परिवार से बात की तो पता चला मुशरत नाम की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी लड़की करीब 3 साल से बीमार है और इस कोरोना वायरस के चलते उसको इलाज नहीं मिल पा रहा था.
थाना प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने तुरंत स्टाफ की मदद और गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डाक्टरों से गुजारिश कर राजन बाबू टीबी अस्पताल के लिए रेफर करवाया और मरीज की मदद की.