नई दिल्ली: शालीमार बाग इलाके में आग लगने से 3 महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त ग्राउंड फ्लोर पर कोई मौजूद नहीं था. यहां तक कि ग्राउंड फ्लोर पर ताला लगा था. लेकिन इस आग की वजह से ऊपर की फ्लैट में मौजूद महिलाएं झुलस गईं.
घर में मौजूद 7 महिलाओं में से 3 की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गईं.
छत का दरवाजा खुला होता तो बच जाती जानें...
कहा ये भी जा रहा है कि अगर छत का दरवाजा खुला होता तो इन सबकी जानें बच सकती थी. जब ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी तो बचने के लिए महिलाएं छत की ओर भागीं लेकिन छत का दरवाजा बाहर से बंद था.
उसके बाद सूचना मिलने पर शालिमारबाग के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर विभाग की मदद से आग पर काबू पाया. फायर विभाग की टीम ने छत का दरवाजा तोड़कर दो महिलाओं को बचाया.