नई दिल्ली: शकरपुर थाना पुलिस ने एक महिला को फंसा कर उससे लाखों ठगने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी शख्स ने एक महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसके अकाउंट से 1 लाख 23 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. उसके बाद उसने महिला से दूरी बनाना शुरू कर दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला से दोस्ती कर की ठगी
पुलिस के मुताबिक एक 32 साल की महिला ने अपने साथ रुपयों की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार एक अरुण नाम के युवक ने उसके साथ नवंबर 2019 से दोस्ती कर रखी थी. अक्सर अरुण अपनी महिला दोस्त का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया करता था. महिला ने बताया कि अरुण ने उसके paytm अकाउंट से अपने अकाउंट में 1 लाख 23 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए और उसके बाद उसने महिला से दूरी बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला को शक हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
'paytm अकाउंट से उड़ाई रकम'
पुलिस ने बताया कि सबसे पहले आरोपी अरुण और महिला के बैंक डिटेल खंगालने शुरू किए गए. उसके बाद में यह सबूत मिला कि आरोपी अरुण ने महिला के अकाउंट से 1 लाख 23 हजार रुपयों का ट्रांजेक्शन किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर दबिश दी लेकिन आरोपी अपने घर पर नहीं मिला. इसके बाद प्रीत विहार एसीपी वीरेंद्र कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया और टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अरुण को गिरफ्तार कर लिया.