ETV Bharat / city

वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:46 AM IST

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में शाहदरा जिला पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वोले 4 कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.

Shahdara police arrested four autolifter in delhi
चार आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली: शाहदरा जिला में अलग- अलग थाने की पुलिस ने यमुनापार में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम वाले 4 कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 10 बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामले पर लगाम लगाने के लिए जिला के सभी थाने के पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर इन बदमाशों को पकड़ने की हिदायत दी गई है.

कृष्णा नगर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल गिरिराज, धीरज, कॉन्स्टेबल परमवीर और आकाश की टीम ने कृष्णा नगर के एसएचओ रजनीश कुमार की देखरेख में नाला रोड के पास से ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय अमन गौतम और 27 वर्षीय अरमान के तौर पर हुई है. दोनों पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग यमुनापार इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई 6 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है.

चार आरोपित गिरफ्तार

जगतपुरी थाना में तैनात एएसआई अनूप, हेड कॉन्स्टेबल लोकेंद्र, जगपाल, परवीन और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान सूचना मिली कि एक शख्स चोरी की स्कूटी और मोबाइल बेचने के लिए आया है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर के तौर पर हुई है. आमिर ईस्ट गुरु अंगद नगर का रहने वाला है. इसके पास से 2 चोरी की स्कूटी, एक चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

शाहदरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश ने मुस्कान चौक के पास से चोरी की बाइक के साथ एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान असलम के तौर किया गया है. उसने ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ऑटो चालक है. जिसके खिलाफ पहले से 10 चोरी के मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: शाहदरा जिला में अलग- अलग थाने की पुलिस ने यमुनापार में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम वाले 4 कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 10 बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामले पर लगाम लगाने के लिए जिला के सभी थाने के पुलिसकर्मियों को विशेष तौर पर इन बदमाशों को पकड़ने की हिदायत दी गई है.

कृष्णा नगर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल गिरिराज, धीरज, कॉन्स्टेबल परमवीर और आकाश की टीम ने कृष्णा नगर के एसएचओ रजनीश कुमार की देखरेख में नाला रोड के पास से ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय अमन गौतम और 27 वर्षीय अरमान के तौर पर हुई है. दोनों पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग यमुनापार इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई 6 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है.

चार आरोपित गिरफ्तार

जगतपुरी थाना में तैनात एएसआई अनूप, हेड कॉन्स्टेबल लोकेंद्र, जगपाल, परवीन और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान सूचना मिली कि एक शख्स चोरी की स्कूटी और मोबाइल बेचने के लिए आया है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर के तौर पर हुई है. आमिर ईस्ट गुरु अंगद नगर का रहने वाला है. इसके पास से 2 चोरी की स्कूटी, एक चोरी की बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

शाहदरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश ने मुस्कान चौक के पास से चोरी की बाइक के साथ एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान असलम के तौर किया गया है. उसने ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ऑटो चालक है. जिसके खिलाफ पहले से 10 चोरी के मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.