नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन के.के.अग्रवाल ने रोहताश नगर वार्ड का दौरा किया. साथ ही वार्ड में मौजूद चांदी वाला अस्पताल और महिला पार्क का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वार्ड का दौरा करते हुए चेयरमैन के.के.अग्रवाल ने लोगों से कोरोना महामारी को लेकर सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना, मास्क लगाना और समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करने का आह्वान किया.
कई जगहों का किया दौरा
चेयरमैन ने रोहताश नगर वार्ड का निरीक्षण करते हुए स्थानीय निगम पार्षद सुमनलता के साथ महिला पार्क का जायजा लिया और वहां पहुंचे स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए डस्टबिन बांटे. साथ ही लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया और मास्क भी बांटे.
शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन के.के.अग्रवाल ने रोहताश नगर वार्ड का दौरा करते हुए चांदी वाला अस्पताल का भी निरीक्षण किया. साथ ही चेयरमैन ने रोहताश नगर निगम स्कूल, जिम और उधान विभाग के कार्यालयों का भी जायजा लेते हुए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
चेयरमैन के.के.अग्रवाल के वार्ड का दौरा करते हुए निगम पार्षद सुमनलता, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर नागर, महामंत्री राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज राना, अशोक जैन, सुधीर कपूर, विश्वकर्मा हरिओम, रविंद्र और पूर्वी नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.