नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला एक जगह से दूसरी जगह किया गया है. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसके गौतम को स्पेशल सीपी हेड क्वार्टर से स्पेशल सीपी सिक्योरिटी लगाया गया है. विशेष आयुक्त नुजहत हसन महिला सुरक्षा के अलावा स्पेशल सीपी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन का कार्यभार भी संभालेंगी. हाल ही में पदोन्नति पाने वाले विशेष आयुक्त आनंद मोहन को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग लगाया गया है.
गोवा से लौटे संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह नई दिल्ली रेंज का कार्यभार संभालेंगे. वहीं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला मध्य रेंज के संयुक्त आयुक्त लगाए गए हैं. क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त एके सिंगला को एडिशनल सीपी ट्रैफिक, द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस को डीसीपी उत्तरी जिला एवं उत्तरी जिला डीसीपी मोनिका भारद्वाज को डीसीपी क्राइम ब्रांच लगाया गया है.
इन पुलिस अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
वहीं सुरक्षा में तैनात डीसीपी संतोष कुमार को डीसीपी द्वारका जिला, उत्तर पश्चिमी जिला के एडिशनल डीसीपी ब्रिजेन्द्र यादव को डीसीपी ट्रैफिक, ट्रैफिक में तैनात डीसीपी विक्रम हरिमोहन मीणा को एडिशनल डीसीपी उत्तर पश्चिम जिला, डीसीपी क्राइम राजेश देव को डीसीपी लीगल सेल, राम गोपाल नायक को डीसीपी क्राइम से डीसीपी ट्रैफिक और अनीता रॉय को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी सिक्योरिटी लगाया गया है.