नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के मामले को लेकर कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट अभी 11 दिन के आसपास है, कल का ग्रोथ रेट 4-4.5 प्रतिशत है.
-
दिल्ली में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट अभी 11 दिन के आसपास है, कल का ग्रोथ रेट 4-4.5 प्रतिशत है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/NcicOlESJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट अभी 11 दिन के आसपास है, कल का ग्रोथ रेट 4-4.5 प्रतिशत है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/NcicOlESJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020दिल्ली में कोरोना वायरस का डबलिंग रेट अभी 11 दिन के आसपास है, कल का ग्रोथ रेट 4-4.5 प्रतिशत है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/NcicOlESJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी में 276 मरीज ठीक हुए हैं. यहां अब तक कुल 4202 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5405 मामले अब भी एक्टिव हैं.
वहीं पिछले 24 घण्टे में पहले हुई मौत से जुड़े 19 मामले सामने आए हैं, जिनकी डेथ समरी पहले नहीं आई थी. दिल्ली में अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी के समय में यहां कुल मरीजों की संख्या 9755 पहुंच गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में मौत की कोई खबर नहीं है.