ETV Bharat / city

'ग्रीन कॉरिडॉर के जरिए जलापूर्ति में वृद्धि से जुड़ी फाइलों पर होगी तत्काल कार्रवाई' - गर्मियों से पहले दिल्ली में पानी की आपूर्ति में वृद्धि

दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को गर्मी के मौसम से पहले दिल्ली में पानी की आपूर्ति में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जल संवर्धन परियोजना की समीक्षा की. बैठक में हैदरपुर और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्यूबवेल की स्थापना, फ्लो मीटर लगाना, ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना और इनोवेशन सेल बिल्डिंग की स्थापना आदि को लेकर समीक्षा की गई.

Satyendra Jain reviewed the water promotion project to ensure an increase in water supply in Delhi
ग्रीन कॉरिडॉर के जरिए जलापूर्ति में वृद्धि से जुड़ी फाइलों पर होगी तत्काल कार्रवाई : सत्येंद्र जैन
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को गर्मी के मौसम से पहले दिल्ली में पानी की आपूर्ति में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जल संवर्धन परियोजना की समीक्षा की. यह बैठक दिल्ली जल बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई थी. बैठक में हैदरपुर और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्यूबवेल की स्थापना, फ्लो मीटर लगाना, ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना और इनोवेशन सेल बिल्डिंग की स्थापना आदि को लेकर समीक्षा की गई. बैठक में सत्येंद्र जैन ने निर्देश दिए कि इस साल गर्मी का मौसम आने से पहले सभी परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाए.

बढ़ाई जा रही क्षमता

बैठक में अधिकारियों ने जल मंत्री सत्येन्द्र जैन को बताया कि हैदरपुर डब्ल्यूटीपी में जल शोधन क्षमता को 16 एमजीडी और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी में 12 एमजीडी बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा, पूर्वी दिल्ली में रन्नी कुओं पर अमोनिया हटाने वाले संयंत्र लगाए जा रहे हैं, जिससे जल आपूर्ति में 4 एमजीडी की बढ़ोत्तरी होगी. बवाना डब्ल्यूटीपी में भी 2 एमजीडी का अतिरिक्त जल शोधन करने की क्षमता है.

बैठक के दौरान सत्येन्द्र जैन ने डीजेबी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को इस साल आने वाली गर्मियों से पहले पूरा कर लिया जाए. इन परियोजनाओं से जुड़ी कोई भी फाइल किसी भी स्तर पर 24 घंटे से अधिक लंबित न रखी जाए. उन्होंने कहा कि पानी उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. जल आपूर्ति में बढ़ोत्तरी से जुड़ी सभी फाइलों पर तत्काल कार्रवाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए.

ये भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों के साथ खड़े हैं CM अरविंद केजरीवाल: कुलदीप कुमार


1622 कॉलोनी में बिछाई गई पाइपलाइन

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अप्रैल 2021 से पहले पानी में 34 एमजीडी बढ़ोत्तरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे 1.5 लाख घरों तक पानी आपूर्ति कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने 1622 कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाई है और 1571 कॉलोनियों में पानी पहुंचा दिया है. इस अतिरिक्त पानी से लगभग 7.5 लाख आबादी को राहत मिलेगी, पाइप लाइनों पर बूस्टर पंपों का दबाव भी कम होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को गर्मी के मौसम से पहले दिल्ली में पानी की आपूर्ति में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जल संवर्धन परियोजना की समीक्षा की. यह बैठक दिल्ली जल बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई थी. बैठक में हैदरपुर और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्यूबवेल की स्थापना, फ्लो मीटर लगाना, ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना और इनोवेशन सेल बिल्डिंग की स्थापना आदि को लेकर समीक्षा की गई. बैठक में सत्येंद्र जैन ने निर्देश दिए कि इस साल गर्मी का मौसम आने से पहले सभी परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाए.

बढ़ाई जा रही क्षमता

बैठक में अधिकारियों ने जल मंत्री सत्येन्द्र जैन को बताया कि हैदरपुर डब्ल्यूटीपी में जल शोधन क्षमता को 16 एमजीडी और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी में 12 एमजीडी बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा, पूर्वी दिल्ली में रन्नी कुओं पर अमोनिया हटाने वाले संयंत्र लगाए जा रहे हैं, जिससे जल आपूर्ति में 4 एमजीडी की बढ़ोत्तरी होगी. बवाना डब्ल्यूटीपी में भी 2 एमजीडी का अतिरिक्त जल शोधन करने की क्षमता है.

बैठक के दौरान सत्येन्द्र जैन ने डीजेबी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को इस साल आने वाली गर्मियों से पहले पूरा कर लिया जाए. इन परियोजनाओं से जुड़ी कोई भी फाइल किसी भी स्तर पर 24 घंटे से अधिक लंबित न रखी जाए. उन्होंने कहा कि पानी उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. जल आपूर्ति में बढ़ोत्तरी से जुड़ी सभी फाइलों पर तत्काल कार्रवाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए.

ये भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों के साथ खड़े हैं CM अरविंद केजरीवाल: कुलदीप कुमार


1622 कॉलोनी में बिछाई गई पाइपलाइन

सत्येंद्र जैन ने कहा कि अप्रैल 2021 से पहले पानी में 34 एमजीडी बढ़ोत्तरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे 1.5 लाख घरों तक पानी आपूर्ति कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने 1622 कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाई है और 1571 कॉलोनियों में पानी पहुंचा दिया है. इस अतिरिक्त पानी से लगभग 7.5 लाख आबादी को राहत मिलेगी, पाइप लाइनों पर बूस्टर पंपों का दबाव भी कम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.